रसगुल्लों के बाद अब चोर ने की नमक की चोरी... नमक की बोरियों की चोरी का Live Video...
जबलपुर में इन दिनों हो रही अजब गजब चोरियों की हर तरफ चर्चा है।
 
                                    जबलपुर/- जबलपुर में इन दिनों हो रही अजब गजब चोरियों की हर तरफ चर्चा है। कभी चोर बेकरी की दुकान से रसगुल्लों की चोरी कर लेता है तो कभी लग्जरी कार की सवारी कर बकरों की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा होता है। जबलपुर का एक चोर तो ऐसा भी था जो चोरी करने से पहले भगवान को प्रणाम करना नहीं भूलता। इन तमाम अजब गजब चोरियों के बाद एक और अनोखी चोरी ने यहां के लोगों को हैरत में डाल दिया है। ताजा मामला गढ़ा थाना क्षेत्र के देवताल इलाके का है, जहां स्कूटी पर सवार होकर आया एक शख्स नमक की बोरियों की चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है।
यह भी पढ़ें:- "रसगुल्ला" चोरी की FIR करना टीआई को पड़ा भारी
तड़के आया और उठाकर ले गया नमक की पांच बोरियां -
देवताल इलाके में श्रीराम किराना दुकान के संचालक जयपाल प्रजापति उर्फ छोटे ने थाने पहुंचकर शिकायत दी है कि उनकी दुकान के बाहर से अज्ञात चोर नमक की पांच बोरियां चोरी कर ले गया है, इस सिलसिले में फरियादी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं। दुकान संचालक के मुताबिक जब वह सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे तो बाहर रखी नमक की बोरियों में से पांच बोरियां कम थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक नमक की बोरियों की चोरी करते हुए नजर आया इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरी चूंकि 5000 रुपये से कम की थी लिहाजा पुलिस इस मामले में असंज्ञेय अपराध का प्रकरण दर्ज कर मामले को न्यायालय भेजने की बात कर रही है।
यह भी पढ़ें:- लग्जरी कार से बकरों की चोरी, होंडा सिटी से बकरे चुराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            