Baaghi 4: जारी हुआ बागी 4 का ट्रेलर, दिखा संजय दत्त का जबरदस्त एक्शन, सितंबर में होगी रिलीज
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है, जिसमें जमकर एक्शन और खूनखराबा दिखाया गया है।

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है, जिसमें जमकर एक्शन और खूनखराबा दिखाया गया है। ट्रेलर में फिल्मी डायलॉग्स और एक्शन के साथ ऐसा माहौल देखने को मिला जिसने 'एनिमल' और 'मार्को' जैसी फिल्मों की याद दिलादी।
क्या है टीज़र में
फिल्म की शुरुआत एक वॉयस ओवर से होती है। शुरुआत में सुनने में आता है, "लव स्टोरी तो बहुत सुनी थीं, देखी थीं, लेकिन ऐसी एक्शन पैक्ड लव स्टोरी पहली बार देखी होगी।"
इसके बाद संजय दत्त का किरदार खून से सना हुआ नजर आता है। ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का रॉनी के रोले में दिखाई देंगे जो मानसिक रूप से परेशान दिखाया गया है। इस 3 मिनट 41 सेकंड के ट्रेलर में काफी एक्शन और खूनखराबा है। जिसके कारण ट्रेलर देखने से पहले आगे रेस्ट्रिक्शन भी लगाई गई हैं।
ट्रेलर में दिखाई दिए कई कलाकार
ट्रेलर में अन्य भी दिखाई दिए जैसे सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, हरनाज कौर संधू और सौरभ सचदेवा। टाइगर श्रॉफ नेवी ऑफिसर के रोल में भी नजर आते हैं।
View this post on Instagram
विलेन के रूप में दिखेंगे संजय दत्त
संजय दत्त फिल्म में एक खतरनाक विलेन के रूप में दिखाई देंगे, जो लगातार खूनखराबा कर रहा है। ट्रेलर में यह भी दिखता है कि फिल्म के हर किरदार एक्शन करता दिखता है जिसमें सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी शामिल हैं।
5 सितंबर को होगी सिनेमाघरों में रिलीज
फिल्म ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ भी रिलीज होने वाली है जिससे दोनों फिल्मों के बीच क्लैश हो सकता है।