AI का नहीं किया इस्तेमाल तो चली जाएगी नौकरी, बड़ी-बड़ी MNC दे रहीं AI पर जोर

आजकल के दौर में AI हर किसी के जीवन में अहम हो गया है, बिना इसके किसी का काम नहीं हो पा रहा है। यहां तक की बड़ी-बड़ी कंपनिया भी AI के इस्तेमाल पर जोर दे रही है।

Aug 25, 2025 - 15:14
 8
AI का नहीं किया इस्तेमाल तो चली जाएगी नौकरी, बड़ी-बड़ी MNC दे रहीं AI पर जोर
If AI is not used then you will lose your job, big MNCs are focusing on AI

आजकल के दौर में AI हर किसी के जीवन में अहम हो गया है, बिना इसके किसी का काम नहीं हो पा रहा है। यहां तक की बड़ी-बड़ी कंपनिया भी AI के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। कई कंपनिया ऐसी है जहां AI ने कर्मचारियों की नौकरी खा ली है। 

ऐसे में गूगल के बाद अब कॉइनबेस के सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रॉन्ग ने भी स्वीकारा है कि उनकी कंपनी AI का इस्तेमाल कर रही है। यहां तक कि  उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने उन इंजीनियरों को घर का रास्ता दिखा दिया है जो कोडिंग के लिए AI टूल्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। 

AI टूल्स सिखने के लिए दिया था एक हफ्ते का समय 

AI टूल सीखने के लिए आर्मस्ट्रॉन्ग ने अपनी टीम को हफ्तेभर का समय दिया है। शुरुआत में उन्होंने अपने टीम से कहा था कि अगले तिहाई तक AI  से 50 प्रतिशत तक काम शुरू हो जाना चाहिए, लेकिन कर्मचारियों को महज एक हफ्ते का ही समय दिया गया। 

एक हफ्ते बाद जब सबसे पूछा गया की फैसले का क्या असर हुआ तो उन्हें पता चला की अब कंपनी में कोडिंग का 33 प्रतिशत काम AI से हो रहा है और अगले कुछ हफ्तों में इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक ले जाया जाएगा। 

गूगल ने भी AI का इस्तेमाल करने पर दिया जोर

कॉइनबेस से पहले गूगल ने भी अपने कर्मचारियों से AI का इस्तेमाल करने को कहा था। कंपनी की सीनियर लीडरशिप की तरफ से कर्मचारियों को कहा गया है कि वो अपने डेली टास्क में AI का यूज करें। 

कंपनी ने कहा है कि जो कर्मचारी ऐसा नहीं करेंगे वो इंडस्ट्री की इस दौड़ में पीछे रह जाएंगे। पिछले महीने हुई एक बैठक में गूगल सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि AI को लेकर मुकाबला तेज हो रहा है और गूगल इसमें पीछे नहीं रह सकता। 

इसी तरह अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट समेत दूसरी कई कंपनियां भी डेली टास्क में AI को शामिल करने पर जोर दे रही है। अमेजन ने तो यहां तक कह दिया है कि अब कई काम AI एजेंट कर रहे हैं इसलिए स्टाफ में कटौती की जाएगी।