Tesla in India : टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y, जानिए कीमत, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स
भारतीयों का इंतजार अब ख़त्म हो चूका है। भारत में अब टेस्ला ने एंट्री ले ली है। टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y को लॉन्च कर दिया है।

मुंबई के मैक्सिटी मॉल में खोला पहला शोरूम
भारतीयों का इंतजार अब ख़त्म हो चूका है। भारत में अब टेस्ला ने एंट्री ले ली है। टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) स्थित मैक्सिटी मॉल में अपना पहला शोरूम भी खोल दिया है।
Tesla Model Y एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है, जो लंबी रेंज, हाई टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन के साथ भारत में कदम रख रही है। इस कार की कीमत करीब 60 लाख रुपये रखी गई है और सितंबर 2025 से इसकी डिलीवरी भी शुरू होने की उम्मीद है।
शुरू हुई बुकिंग-
टेस्ला की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, Model Y के लिए मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। अगर कोई कार का फुल-सेल्फ ड्राइविंग वर्जन लेना चाहते हैं तो उन्हें 6 लाख रुपये अलग से देने होंगे।
यह भी पढ़ें:- टेस्ला की रोबोटैक्सी लॉन्च, कीमत 25 लाख से शुरू
दो वैरिएंट में लॉन्च होगी कार-
Tesla ने इस कार में दो वैरिएंट लॉन्च किये है
पहला- लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD)
- एक इलेक्ट्रिक मोटर
- पावर: 295 hp
- टॉर्क: 420 Nm
- रेंज: 500 किमी
- 0 से 100 किमी/घंटा: 5.6 सेकंड
दूसरा- लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD)
- दो इलेक्ट्रिक मोटर
- पावर: 384 bhp
- टॉर्क: 510 Nm
- रेंज: 622 किमी
- टॉप स्पीड: 217 किमी/घंटा
- 0 से 100 किमी/घंटा: 4.6 सेकंड
15 मिनट में फुल चार्ज-
टेस्ला मॉडल Y फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में यह 238 किमी तक चल सकती है।
सेफ्टी फीचर्स-
Model Y में लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) तकनीक दी गई है। इसमें फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, स्पीड लिमिट असिस्ट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा कार में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग भी दिए गए हैं।
कलर और इंटीरियर ऑप्शन-
यह कार भारत में 7 एक्सटीरियर कलर और 2 इंटीरियर ट्रिम्स में मिलेगी। इसके साथ-साथ इसमें 15.4-इंच फ्रंट टचस्क्री, 8-इंच रियर स्क्रीन, इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट और स्टीयरिंग कॉलम, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,
19-इंच व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और पावर रियर लिफ्टगेट जैसे फीचर भी शामिल है।