खरीफ सीजन में खाद संकट बना राजनीतिक मुद्दा, सांसद का बयान वायरल

मध्यप्रदेश में खरीफ फसलों के दौरान गहराते खाद संकट ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है।

Sep 4, 2025 - 14:58
 140
खरीफ सीजन में खाद संकट बना राजनीतिक मुद्दा, सांसद का बयान वायरल
Fertilizer crisis becomes a political issue in Kharif season MP's statement goes viral

मध्यप्रदेश में खरीफ फसलों के दौरान गहराते खाद संकट ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। खेतों के लिए जरूरी खाद की कमी से परेशान किसानों की लंबी कतारों के बीच बीजेपी सांसद गणेश सिंह का बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सांसद ने किसानों की स्थिति को "कष्टप्रद" बताते हुए एक पत्र जारी किया है, जिसे विपक्ष ने सरकार पर हमला करने के बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

सांसद ने जताई चिंता, प्रशासन को लिखा पत्र

सतना से चार बार के सांसद गणेश सिंह ने अपने पत्र में खाद वितरण में अनियमितताओं को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने लिखा, "जिले और प्रदेश स्तर के अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से लें। किसानों की लंबी लाइनें देखकर मुझे बहुत पीड़ा हो रही है। खाद वितरण में पारदर्शिता की कमी है, और किसान निजी दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं।"

छोटे किसानों को नहीं मिल रही खाद

गणेश सिंह ने पत्र में यह भी कहा कि डबल लॉक सिस्टम के तहत केवल सोसायटी से जुड़े किसानों को ही खाद मिल पा रही है, वो भी पूरी मात्रा में नहीं। वहीं, छोटे किसान जोत की कम भूमि होने के कारण खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि किसानों की मदद के लिए वो पार्टी और खुद का हरसंभव सहयोग लेने को तैयार हैं।

विपक्ष का वार, जीतू पटवारी ने घेरा

जैसे ही सांसद का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पत्र साझा करते हुए लिखा, “हम तो पहले से ही कह रहे थे कि ये सरकार निकम्मी है! एक भाजपा विधायक कलेक्टर की कॉलर पकड़ता है, दूसरा सांसद चिट्ठी लिखता है — सब कह रहे हैं सरकार निकम्मी है, और किसान लाइन में खड़े होकर यही बात दोहरा रहे हैं।”

मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री को टैग कर पूछे सवाल

पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए सवाल उठाया, “आंखें खोलिए, कुछ तो बोलिए! ये निकम्मापन कब तक चलेगा? किसानों को खाद आखिर कब मिलेगी?”

सांसद ने दी सफाई, कांग्रेस पर साधा निशाना

विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद गणेश सिंह ने कहा कि उन्हें किसानों की तरफ से लगातार खाद की कमी को लेकर फोन आ रहे थे। इसी के चलते उन्होंने प्रशासन को पत्र लिखकर व्यवस्था सुधारने की मांग की और मदद की पेशकश भी की।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी को "मनगढ़ंत और राजनीतिक षड्यंत्र" बताते हुए उसकी कड़ी निंदा की। सांसद ने कहा कि कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है, जबकि डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। यही कारण है कि कांग्रेस को यह सब देख जलन हो रही है।