तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'शरारत' फेम  सिंपल कौल 15 साल बाद ले रही तलाक

अभिनेत्री सिंपल कौल अपने पति से 15 साल बाद अलग होने जा रही हैं। इंडस्ट्री में अब एक और तलाक होने जा रहा है।    

Sep 3, 2025 - 15:50
Sep 3, 2025 - 15:51
 49
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'शरारत' फेम  सिंपल कौल 15 साल बाद ले रही  तलाक
'Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma' and 'Shararat' fame Simple Kaul is getting divorced after 15 years
तारक मेहता का उल्टा चश्मा और शरारत जैसे टीवी शोज कई लोगों के दिलों पर राज करते है। शरारत अपने समय पर एक ऐसा शो था जो हर एक बच्चें के दिल पर राज करता था। 
 
ऐसे में इन दोनों शो के जरिये घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री सिंपल कौल अपने पति से 15 साल बाद अलग होने जा रही हैं। इंडस्ट्री में अब एक और तलाक होने जा रहा है। 
 

पति से अलग हुईं सिंपल कौल

मिली जानकारी के अनुसार सिंपल कौल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वे अपने पति से अलग होने जा रही है। 
 

आपसी सहमति से हुआ फैसला

सिंपल ने बताया, इस 15 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला आपसी सहमति से लिया गया। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से दूर रह रहे थे और आखिरकार उन्होंने अदालत में तलाक की अर्जी डाल दी है।
 

क्यों टूटा दोनों का रिश्ता ?

सिंपल कौल और राहुल लूंबा की शादी साल 2010 में हुई थी। शुरुआत में सबकुछ नार्मल था, लेकिन समय के साथ दोनों बीच दूरी बढ़ती चली गई। 
 
राहुल के काम की चलते रिश्ता लंबे समय से लॉन्ग-डिस्टेंस मैरिज बन गया था। एक्ट्रेस ने माना कि इतने सालों तक साथ रहने के बावजूद अब चीजें पहले जैसी नहीं थी।
 

सिंपल कौल का करियर 

सिंपल कौल का नाम टीवी इंडस्ट्री के उन चेहरों में गिना जाता है जिन्होंने कई पॉपुलर शोज में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। 
 
सिंपल ने अपनी एक्टिंग करियर कि शुरुआत एकता कपूर के शो ‘कुसुम’ से कि, बाद में वे   ‘शरारत’, ‘ये मेरी लाइफ है’, और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे सीरियल्स में भी अहम भूमिकाओं में नजर आई। 
 
टीवी के साथ-साथ वह बिजनेस में भी काफी सक्रिय हैं। एक्ट्रेस ने कई रेस्टोरेंट्स में निवेश किया है और बिजनेस वर्ल्ड में भी अपनी पहचान बनाई है। यही वजह है कि तलाक के बाद भी सिंपल ने खुद को एक नए सफर के लिए तैयार कर लिया है।