स्मृति ईरानी ने क्योंकि के एक एपिसोड के लिए 14 लाख रूपए, सीजन 1 में लिए थे 1,800 रुपये
फैंस का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है। एक बार फिर टीवी पर तुलसी की वापसी होने वाली है। 25 साल बाद फिर क्योंकि सास भी कभी बहू थी दर्शकों के लिए वापिस आ रहा है।

फैंस का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है। एक बार फिर टीवी पर तुलसी की वापसी होने वाली है। 25 साल बाद फिर क्योंकि सास भी कभी बहू थी दर्शकों के लिए वापिस आ रहा है। इस शो का दूसर सीजन 29 जुलाई से रात 10:30 बजे टीवी पर प्रसारित होगा।
टीवी पर वापसी कर रही स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी ने इस बार शो के लिए एक अच्छी खासी फीस ली है। क्या आप जानते है उस वक़्त उन्हें एक एपिसोड के 1,800 रुपये मिलते थे। आई जानते है इस बार उन्होंने एक एपिसोड की कितनी फीस ले रही है।
यह भी पढ़ें:- BIG BOSS 19- टीवी पर फिर वापिसी करने को तैयार बिग बॉस सीजन 19 , पूरे सीजन नहीं दिखेंगे सलमान
एक एपिसोड के इतने रुपए
स्मृति ईरानी की टीवी और छोटे परदे पर वापसी का हर किसी को इंतजार है। जब से उनके फैंस को पता चला है कि उनके टाइम का पसंदीदा शो वापिस आ रहा है, फैंस में एक अलग ही ख़ुशी की लहार है। उनकी पुरानी यादे ताजा हो गई है।
25 साल पहले स्मृति ईरानी की एक एपिसोड की फीस 1,800 रुपये थी तो इस बार वे हर एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये की फीस ले रही हैं।
क्योंकि से सामने आया स्मृति ईरानी का पहला लुक
View this post on Instagram
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सीजन 2 से मेकर्स ने स्मृति ईरानी का पहला लुक जारी कर दिया है। जिसके बाद फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने इस फर्स्ट लुक क्लिप को एक कैप्शन के साथ जारी किया है।
जिसमें लिखा था, "25 साल के बाद, तुलसी वीरानी लौट रही है, एक नई कहानी के साथ! #क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर तय है हर घर का हिस्सा बनेगा। क्या आप भी तैयार हैं? जरूर आऊंगी. क्योंकि इतने सालों का रिश्ता जो है। वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का"।
यह भी पढ़ें:- जानिए कितने बदल गए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के कलाकार, 17 साल बाद वापिस लौट रहा शो