10 साल बाद गूगल का G न्यू लुक मेंं आया नजर
टेक इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी गूगल ने करीब 10 साल बाद अपने लोगो को नया रूप दिया है।

टेक इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी गूगल ने करीब 10 साल बाद अपने लोगो को नया रूप दिया है। इसका प्रसिद्ध 'G' आइकन अब बदला हुआ नजर आ रहा है। हालांकि बदलाव देखने में छोटा लग सकता है, लेकिन यह इस बात का संकेत है कि गूगल अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के युग में पूरी तरह से कदम रखने को तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस रिडिज़ाइन किए गए 'G' आइकन को धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह बदलाव 20 मई को होने वाले गूगल I/O 2025 डेवलपर कॉन्फ्रेंस से पहले किया जा रहा है। नए लोगो में स्मूद ग्रेडिएंट ट्रांजिशन देखने को मिलता है, जबकि पहले के लोगो में चारों रंग—रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू—स्पष्ट रूप से अलग-अलग दिखाई देते थे। अब इन रंगों को एक-दूसरे में मिलाकर ज्यादा आधुनिक और एआई-फोकस्ड लुक दिया गया है।
गूगल का नया लोगो कहां दिखाई देगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल का नया 'G' आइकन अब गूगल सर्च ऐप के लेटेस्ट अपडेट में उपलब्ध हो चुका है। यह अपडेट एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लाइव है। माना जा रहा है कि यह नया लोगो गूगल की एआई केंद्रित सोच और भविष्य की दिशा को दर्शाता है। गूगल, ओपनएआई और परप्लेक्सिटी जैसी एआई कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने जेमिनी एआई को लगातार बेहतर बना रहा है और अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स में एआई फीचर्स को तेजी से शामिल कर रहा है।
2015 में हुआ था गूगल लोगो का पिछला बड़ा बदलाव
गूगल ने आखिरी बार 2015 में अपने लोगो में बड़ा बदलाव किया था, जब उसने पारंपरिक नीले रंग की जगह बहुरंगी (मल्टीकलर) डिजाइन को अपनाया। इस बार फिर से लोगो में बदलाव देखने को मिला है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गूगल के अन्य प्रोडक्ट्स जैसे क्रोम, मैप्स आदि के आइकॉन्स में भी कोई बदलाव किया जाएगा या नहीं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इन प्रोडक्ट्स में भी ग्रेडिएंट फिनिश जोड़ा जा सकता है। फिलहाल, नया लोगो केवल गूगल सर्च ऐप और मोबाइल डिवाइस की होम स्क्रीन पर नजर आ रहा है।
Android 16 के फीचर्स I/O से पहले किए गए पेश
गूगल ने “The Android Show: I/O Edition” नामक एक कार्यक्रम में Android 16 से संबंधित कुछ अहम फीचर्स और नए डिज़ाइन एलिमेंट्स को पहले ही प्रदर्शित कर दिया है। यह शो आगामी 20-21 मई को होने वाले Google I/O 2025 से पहले आयोजित किया गया था।
पिछले साल के I/O इवेंट में जहां गूगल ने मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस किया था, इस बार Android 16, Wear OS 6, नया यूजर इंटरफेस, AI एकीकरण, बेहतर सुरक्षा उपाय और डिवाइस ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं को भी प्रमुखता दी जा रही है।
Google I/O, गूगल का वार्षिक टेक्नोलॉजी इवेंट है, जहां वह अपने नवीनतम प्रोडक्ट्स, सॉफ़्टवेयर अपडेट्स और इनोवेटिव फीचर्स को सार्वजनिक करता है।