नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर डॉक्टर ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की।

Jun 5, 2025 - 15:38
 39
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग
Junior doctor of Netaji Subhash Chandra Bose Medical College jumped from the fourth floor

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर डॉक्टर ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे हॉस्टल नंबर 4 की चौथी मंजिल से डॉक्टरी पढ़ाई करने वाले छात्र के कूदने की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो मौके पर अफरा तफरी के हालात पैदा हो गए। खून से सने छात्र को देखने के बाद उसके साथी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जूनियर डॉक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है। हॉस्टल की चौथी मन्ज़िल से कूदकर जान देने की कोशिश करने वाले छात्र का नाम शिवांश गुप्ता बताया जा रहा है जो रीवा का रहने वाला है।

डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा छात्र-

शुरुआती जांच में पता चला है कि शिवांश के माता-पिता गुड़गांव में रहकर नौकरी करते हैं और शिवांश यहां जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा था। 21 साल के शिवांश को डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि डिप्रेशन के चलते ही उसने जान देने की कोशिश की है। घटना की जानकारी लगते ही मेडिकल कॉलेज के डीन, अस्पताल प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।