गणेश चतुर्थी 2025: आज के दिन भूलकर भी नहीं करे यह गलती, नहीं तो लग जाएगा मिथ्या कलंक, क्या है चांद न देखने की कहानी 

आज 27 अगस्त 2025 से भारत के कई हिस्सों में गणेश भगवान का आगमन शुरू हो गया है। पूरा देश बप्पा की भक्ति में डूबा है।

Aug 27, 2025 - 14:54
 82
गणेश चतुर्थी 2025: आज के दिन भूलकर भी नहीं करे यह गलती, नहीं तो लग जाएगा मिथ्या कलंक, क्या है चांद न देखने की कहानी 
Ganesh Chaturthi 2025: Do not make this mistake on this day, otherwise you will be falsely accused, what is the story behind not seeing the moon

गणेश चतुर्थी 2025: आज 27 अगस्त 2025 से भारत के कई हिस्सों में भगवान गणेश का आगमन शुरू हो गया है। पूरा देश बप्पा की भक्ति में डूबा है। लेकिन आज के दिन एक ऐसी गलती करना आपको बहुत भारी पढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक, ऐसे माना जाता है कि आज के दिन यानि गणेश चतुर्थी के दिन अगर कोई चांद को देख लेता है तो उस पर झूठा आरोप यानि मिथ्या कलंक लग सकता है।

चंद्र देव ने उड़ाया था भगवान गणेश का मजाक

ऐसा कहा जाता है कि एक बार चंद्र देव को अपनी सुंदरता पर घमंड हो गया था। जिसके चलते उन्होंने भगवान गणेश का मजाक उड़ाया था जिससे भगवान गणेश नाराज़ हो गए और उन्हें श्राप दे दिया कि "जो भी गणेश चतुर्थी के दिन चांद को देखेगा उस पर झूठा इल्ज़ाम लग सकता है।

श्री कृष्ण पर भी लगा था झूठा आरोप 

ऐसा बताया जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी गणेश चतुर्थी के दिन चांद को देख लिया था और वह भी इस श्राप से नहीं बच पाए। श्री कृष्ण पर भी स्यमन्तक नाम की कीमती मणि चोरी करने का झूठा आरोप लगा था। 

गणेश चतुर्थी 2025 पर चांद निकलने का समय

चांद निकलने का समय: सुबह 09:28 बजे

चांद डूबने का समय: अगले दिन सुबह 08:57 बजे

यानि 2025 में गणेश चतुर्थी के दिन सुबह 9:28 से अगले दिन सुबह 8:57 तक चांद नहीं देखना चाहिए।

गलती से चांद देखने के बाद क्या कर उपाए?

अगर आपने गलती से चांद देख लिए तो इस मंत्र का जाप करें ताकि मिथ्या दोष से बचा जा सके

"सिंहः प्रसेनमवधीत्सिंहो जाम्बवता हतः।
सुकुमारक मारोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः॥"

इस मंत्र का अर्थ यह है कि सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ जाती है और दोषी को पहचान मिल जाती है। यह मंत्र नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए बोला जाता है।