Monsoon 2025 : अभी जारी रहेगा झमाझम बारिश का दौर, बंगाल खाड़ी में एक्टिव हो रहा नया सिस्टम
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है। आसमान में काले बादल भी छाए हुए है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है। आसमान में काले बादल भी छाए हुए है। जिसके चलते जबलपुर में दूसरे दिन हल्की बारिश देखने को मिली।
सितंबर महीने में ज्यादा बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई, अगस्त के मुकाबले सितंबर महीने में ज्यादा बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में 4 सितंबर से एक और सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है। जिसकी वजह से आने वाले चार दिनों में तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
जबलपुर में बुधवार को हुई हल्की बारिश के चलते अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबिक रात का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया जो कि सामान्य था।
वातावरण में उमस का दिखा असर
हवा में नमी बढ़ने के चलते अब उमस भी बढ़ गई है। चौबीस घंटे में हुई 22.7 मिमी (0.9 इंच ) वर्षा के साथ सीजन में अभी तक कुल वर्षा का आंकड़ा 1049.6 मिमी (41.3इंच ) पहुंच गया है।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2-3 दिनों में जबलपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।