BIG BOSS 19- टीवी पर फिर वापिसी करने को तैयार बिग बॉस सीजन 19 , पूरे सीजन नहीं दिखेंगे सलमान 

BIG BOSS 19 टीवी शो बिग बॉस जल्द ही वापसी करने वाला है। ये बिग बॉस का 19वां सीजन होगा जो कि 24 अगस्त से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा जिसके बाद इसे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

Jul 8, 2025 - 17:08
Jul 8, 2025 - 17:14
 13
BIG BOSS 19- टीवी पर फिर वापिसी करने को तैयार बिग बॉस सीजन 19 , पूरे सीजन नहीं दिखेंगे सलमान 
BIG BOSS 19- Big Boss season 19 is ready to return to TV, Salman will not be seen for the entire season
  • डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा सीजन,
  • बाद में कलर्स पर होगा टेलीकास्ट 

दर्शको का सबसे मनपसंदीदा टीवी शो बिग बॉस जल्द ही वापसी करने वाला है। ये बिग बॉस का 19वां सीजन होगा जो कि 24 अगस्त से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा जिसके बाद इसे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

सलमान खान पूरे सीजन में नहीं रहेंगे होस्ट

इस बार शो में बहुत बड़ा बदलाव देखने हो मिलने वाला है। इस बार शो में सलमान खान पूरे सीजन शो को होस्ट नहीं करेंगे। वह केवल पहले कुछ हफ्तों तक ही नजर आएंगे जिसके बाद वे फिर बीच-बीच के एपिसोड्स में दिखाई देंगे। सूत्रों के अनुसार, करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर जैसे सेलिब्रिटीज अलग-अलग चरणों में शो को होस्ट कर सकते हैं।

अब तक का सबसे लंबा सीजन

‘बिग बॉस 19’ को लेकर चर्चा यह भी हो रही है कि यह अब तक का सबसे लंबा सीजन हो सकता है, जो लगभग 5 महीने तक चलेगा।

शो में नए कंटेस्टेंट्स नया फॉर्मेट

बिग बॉस के शो में इस बार 15 से 20 नए कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे। गौरव तनेजा और अपूर्वा मुखीजा जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी अप्रोच किया गया है। फॉर्मेट में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

कंटेस्टेंट को लेकर अभी कन्फर्मेशन नहीं

बता दे कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट शामिल होंगे। कई सेलेब्रिटीज़ के नाम सामने आए हैं लेकिन किसी की भी पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए अभी कहना मुश्किल है कि शो में कौन हिस्सा लेगा और कौन नहीं।

यूएई का एक एआई रोबोट ले सकता है हिस्सा

कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस बार शो में यूएई का एक एआई रोबोट भी कंटेस्टेंट बन सकता है। इस रोबोट का नाम 'हबूबू' बताया गया है। अगर ऐसा होता है, तो यह बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा जब कोई रोबोट शो का हिस्सा बनेगा। हालांकि इस बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।