राजस्थान के चूरू में भारतीय फाइटर जेट क्रैश, दो की मौत 

रतनगढ़ क्षेत्र में आने वाले भानुदा गांव में प्लेन क्रैश की जानकारी सामने आई है जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट है। खबर है की हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

Jul 9, 2025 - 14:18
 11
राजस्थान के चूरू में भारतीय फाइटर जेट क्रैश, दो की मौत 
Indian fighter jet crashes in Churu, Rajasthan, two killed

प्लेन क्रैश की दुर्घटना कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। राजस्थान के चूरू से एक और प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आई है। रतनगढ़ क्षेत्र में आने वाले भानुदा गांव में प्लेन क्रैश की जानकारी सामने आई है जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट है। खबर है की हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। 

हादसा बुधवार दोपरह के वक़्त हुआ। हादसा इतना भीषण था कि एक तेज धमाके की आवाज आई और आसमान में धुंए की चादर सी बिछ गई। हादसे की सूचना मिलते ही राजलदेसर थाने की पुलिस टीम घटना स्थल की और रवाना हो चुकी है। 

मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। 

चूरू एसपी जय यादव का बयान-

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। मौके पर राजलदेसर पुलिस को भेजा गया हैं। मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं।

यह भी पढ़े:- प्लेन क्रैश के 30 दिन बाद तक एक्टिव रहता है ब्लैक बॉक्स