स्कूल प्राचार्य ने चुराई छात्राओं को मिलने वाली साइकिल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप 

अब सिंगरौली जिले का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें छात्राओं को मिलने वाली साइकिलों को ही स्कूल प्राचार्य ने गायब कर दिया और छात्राएं साइकिल से वंचित रह गईं।

Jul 9, 2025 - 16:32
 11
स्कूल प्राचार्य ने चुराई छात्राओं को मिलने वाली साइकिल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप 
School principal stole the bicycles meant for girl students uproar in education department
 
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में हाल ही में शिक्षा विभाग का एक बड़ा घोटाला सामने आया था। जिसमें रंग-रोगन के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए गए थे, वहीं अब सिंगरौली जिले का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें छात्राओं को मिलने वाली साइकिलों को ही स्कूल प्राचार्य ने गायब कर दिया और छात्राएं साइकिल से वंचित रह गईं। आखिर हर बार शिक्षा के साथ ही क्यों धांधली की जा रही है। शिक्षा विभाग में इस तरह की लापरवाही और ठगी स्वीकार की जाने चाहिए? 
 
यह मामला है सिंगरौली जिले के शासकीय हाई स्कूल खटाई का। जहां पर प्राचार्य ने 23 साइकिल चोरी की है। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सभी आश्चर्य में पड़ गए। क्योंकि यहां चौकीदार यानी प्राचार्य जयकांत चौधरी ही चोर निकला। जिन साइकिलों की चोरी की गई। वह सरकारी योजना के तहत छात्राओं के वितरण के लिए आई थीं, लेकिन उन्हें प्राचार्य ने चोरी कर खेरा गांव में किसी अन्य व्यक्ति के घर पर छिपा दिया। जिसे छापेमारी के दौरान बरामद किया गया।  
 

 

बेचने की फिराक में थे 

इलाके में साइकिल चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। करीब तीन महीने बाद जब स्कूल के प्राचार्य ने चोरी की गई साइकिलों को बेचने की कोशिश की, तो इसकी भनक पुलिस को लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने खैरा गांव में छापेमारी की और वहां एक व्यक्ति के घर से 23 साइकिलें बरामद कीं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

 

शिक्षा विभाग में फिर उठे सवाल 

घटना के सामने आते ही शिक्षा विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। यह पहला मामला नहीं है, जिसमें शिक्षा विभाग में होने वाली धांधली की पोल खुली हो। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिनमें कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। इस बार मामला सामने आते ही जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि साइकिलों को अवैध रूप से बेचने के इरादे से जमा किया गया था। इसी वजह से स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 
 
 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस अब इस पूरे मामले की गहन जांच में लगी हुई है कि खैरा गांव तक साइकिलें कैसे पहुंचीं और इसमें किन लोगों की संलिप्तता है। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस ने सभी साइकिलों को अपने कब्जे में ले लिया है।