हॉस्टल में विधायक को दी गई बासी दाल, लगा दी कैंटीन चालक की क्लास, देखिये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें महाराष्ट्र शिवसेना शिंदे गुट के एक विधायक काफी गुस्से में नजर आ रहे है।

Jul 9, 2025 - 16:08
 14
हॉस्टल में विधायक को दी गई बासी दाल, लगा दी कैंटीन चालक की क्लास, देखिये वीडियो
MLA was given stale daal in hostel, canteen operator was reprimanded, watch video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें महाराष्ट्र शिवसेना शिंदे गुट के एक विधायक काफी गुस्से में नजर आ रहे है। विधायक ने आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन वाले पर हाथ उठा दिया। जानकारी के मुताबिक यह मामला खराब दाल का है। 

बता दे की  विधायक गायकवाड़ ने खाने का आर्डर किया था। जब उन्हें खाना सर्वे किया गया तो उन्हें खराब दाल सर्व की गई थी, दाल से बदबू आ रही थी। जिससे लग रहा था कि उन्हें बासी दाल सर्व की गई है। इसी सब को देखते हुए विधायक अपना आपा खो बैठे और कैंटीन चालक पर बसर पड़े। वीडियो में देखिये क्या है पूरा मामला।