"रसगुल्ला" चोरी की FIR करना टीआई को पड़ा भारी
एक चोर के द्वारा बेकरी शॉप से रसगुल्ले चोरी करने की एफआईआर दर्ज करना थाना इंचार्ज को भारी पड़ गया।
 
                                    - पुलिस विभाग ने टीआई से मांगा स्पष्टीकरण,
- जबलपुर के सिहोरा में सामने आई अजब-गजब घटना
जबलपुर/- एक चोर के द्वारा बेकरी शॉप से रसगुल्ले चोरी करने की एफआईआर दर्ज करना थाना इंचार्ज को भारी पड़ गया, अब आला अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने के बदले थाना प्रभारी को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है। यह अजब गजब घटना जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील में सामने आई। सिहोरा के वार्ड नंबर 10 मुखर्जी वार्ड में बेकरी की दुकान से एक युवक ने रसगुल्ला चुरा लिए थे, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद दुकान संचालक ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी लेकिन भारतीय न्याय संहिता के नए नियमों के तहत 5000 रुपए से कम की चोरी की कोई रिपोर्ट नहीं हो सकती। नियमों की जानकारी न होने के चलते थाना इंचार्ज द्वारा दर्ज किया मुकदमा उनके गले की फांस बन गया है।
सीसीटीवी में कैद हुई रसगुल्ला और राजश्री गुटखा चोरी की घटना -
सिहोरा के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले देवकरण विश्वकर्मा अपने बेटों के साथ मिलकर बेकरी शॉप का संचालन करते हैं। बीते दिनों उनकी दुकान पर मुंह पर गमछा लपेटे एक युवक आया और मौके का फायदा उठाकर उसने एक नामचीन कंपनी के रसगुल्ले का 1 किलो का पैकेट अपनी जेब में डाल लिया इसके बाद वह राजश्री गुटखा के दो पाउच जिनकी कीमत 20 रुपये है उन्हें भी अपनी जेब में रखकर उनके पैसे यूपीआई से पेमेंट करने का हवाला देकर वहां से चला गया, बाद में जब यूपीआई ट्रांजैक्शन की जानकारी ली गई तो राजश्री गुटखा के पैसे अकाउंट में आए ही नहीं इसके बाद दुकान संचालक ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें पता चला कि सिहोरा चर्च के पास रहने वाले आशुतोष ठाकुर अपने एक अन्य साथी संचित शर्मा के साथ दुकान पर आया और मौके का फायदा उठाकर उसने रसगुल्ला और राजश्री पाउच पार कर दी।
165 रुपए है चोरी गए माल की कीमत -
बेकरी संचालक ने पुलिस को बताया कि दुकान के काउंटर पर आए युवक ने जिस रसगुल्ला के 1 किलो के पैकेट की चोरी की है उसकी कीमत 125 रुपए है इसके अलावा राजश्री के 2 पाउच भी युवक के द्वारा चुराए गए हैं जिनकी कीमत 20-20 रुपए है इस तरह चोर ने कुल 165 रुपए की चोरी तो की लेकिन उसकी यह चोरी भी सीसीटीवी में कैद हो गई।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            