जहां है भगवान परशुराम का कुंड, वहीं खोल दी शराब की दुकान, सड़क पर उतरीं स्थानीय महिलाएं
जबलपुर के रांझी इलाके में जिस जगह पर भगवान परशुराम के नाम पर कुंड है। सरकार ने उसी जगह पर शराब की दुकान खुलवा दी।
 
                                जबलपुर के रांझी इलाके में जिस जगह पर भगवान परशुराम के नाम पर कुंड है। सरकार ने उसी जगह पर शराब की दुकान खुलवा दी। अब सरकार के फैसले से स्थानीय लोग भड़क उठे हैं और उन्होंने इसकी खिलाफत शुरू कर दी है। स्थानीय महिलाएं शराब दुकान खोले जाने के खिलाफ सड़क पर उतर आई हैं, जबलपुर के रांझी इलाके में महिलाओं ने सड़क जाम किया और जल्द से जल्द परशुराम बस्ती से शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की।
एक माह से चल रहा है महिलाओं का विरोध -
शराब दुकान को लेकर पिछले एक माह से रांझी के कई इलाकों में बवाल मचा हुआ है। पहले शराब की दुकान गांधी चौक पर खोली गई थी वहां भी विरोध होने के बाद इसे स्थानांतरित किया गया। शासन ने आदेश जारी करते हुए शराब की दुकान को परशुराम बस्ती में स्थानांतरित किया जिसके बाद वहां के स्थानीय लोग लामबंद होकर सामने आ गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि परशुराम बस्ती में शराब की दुकान खोले जाने से महिलाओं के साथ आए दिन छेड़खानी की घटनाएं बढ़ रही है और विरोध किए जाने पर आवारा तत्व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
सरकार तक पहुंचाई अपनी बात -
शराब दुकान का विरोध करने वाले स्थानीय रहवासियों ने रांझी इलाके के अतिरिक्त तहसीलदार जय सिंह धुर्वे को पत्र सौंप कर शराब की दुकान परशुराम कुंड से स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। इस सिलसिले में उन्होंने अपनी पीड़ा बयां करते हुए लिखा है कि रांझी की परशुराम बस्ती की अधिकांश आबादी आदिवासी वर्ग से ताल्लुक रखती है ऐसे में शराब दुकान के खोले जाने से रोजाना मजदूरी करने वाले लोग अपनी आय का पूरा हिस्सा शराब में खर्च कर देते हैं और घरों में झगड़ा भी करते हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            