गुस्सा इतना कि सड़क पर चिपका दिए पाकिस्तान के झंडे, पैरों से कुचल रहे लोग

पहलगाम में हुए निर्मम आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है और देशवासी रोजाना नए-नए तरीकों से इस आतंकी हमले की जमकर खिलाफत कर रहे हैं।

Apr 28, 2025 - 15:32
 19
गुस्सा इतना कि सड़क पर चिपका दिए पाकिस्तान के झंडे, पैरों से कुचल रहे लोग
Anger was so much that Pakistani flags were pasted on the road and people were trampling them with their feet

जबलपुर- पहलगाम में हुए निर्मम आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है और देशवासी रोजाना नए-नए तरीकों से इस आतंकी हमले की जमकर खिलाफत कर रहे हैं। लोग सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग तो कर ही रहे हैं लेकिन अपने स्तर पर भी गुस्सा जाहिर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जबलपुर में तो नाराज़ लोगों ने पाकिस्तान के झंडे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखकर उनके पोस्टर सड़क पर चिपका दिए। बीच सड़क पर पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान के झंडों को चिपकाए जाने से लोग इन झंडों को कुचलते हुए निकल रहे हैं। हिंदू सेवा परिषद ने शहर के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर चिपकाए और सरकार से कड़े कदम उठाए जाने की मांग।

अर्थी जुलूस निकालकर फूंका पाकिस्तान का पुतला -

हिंदू सेवा परिषद के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही उग्र तेवर दिखाए जा रहे हैं। परिषद के मां काली प्रखंड से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के पेन्टीनाका चौक पर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की, इस दौरान पाकिस्तान का अर्थी जुलूस निकालने के साथ ही गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उसके पुतले को भी आग के हवाले कर दिया। हिंदू सेवा परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि निहत्थे सैलानियों पर गोलियां बरसाकर आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण कृत्य किया है लिहाजा सरकार को भी कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए।