तीन दिनों तक बंधक बनाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म

जबलपुर की रहने वाली 14 साल की एक किशोरी को बंधक बनाकर मंडला में चार दिनों तक दरिंदगी होती रही।

May 1, 2025 - 15:29
 11
तीन दिनों तक बंधक बनाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म
Teenage girl held captive for three days and raped

14 साल की नाबालिग को मंडला ज़िले में बुलाकर दो दोस्तों ने की दरिंदगी

जबलपुर की रहने वाली 14 साल की एक किशोरी को बंधक बनाकर मंडला में चार दिनों तक दरिंदगी होती रही। दरअसल शहर की रहने वाली इस किशोरी की मंडला में रहने वाले एक युवक से स्नैपचैट पर दोस्ती हुई। लगातार मंडला के युवक के संपर्क में होने के चलते किशोरी की मां ने उसे फटकार लगाई और मोबाइल छीन लिया। कुछ दिनों बाद मंडला का युवक जबलपुर आया और किशोरी को एक और मोबाइल गिफ्ट करके चला गया। इस बीच किशोरी की मां शहर से बाहर गई हुई थी कि तभी आरोपी ने किशोरी को मंडला बुलवाया, वहां पहुंचते ही आरोपी का एक अन्य दोस्त उसे लेने पहुंचा और एक घर में ले जाकर उसे बंधक बनाकर करीब चार दिनों तक दोनों उसके साथ दरिंदगी करते रहे। शहर वापिस लौटने के बाद परिजनों के साथ पहुंची किशोरी ने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तान कह सुनाई। नाबालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंडला निवासी युवक और उसके दोस्त के खिलाफ अपहरण रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मां की धमकी के बाद आरोपियों ने छोड़ा -

इस बीच शहर वापिस लौटी किशोरी की मां को जब इस बात का एहसास हुआ है कि वह मंडला में रहने वाले युवक के पास जा सकती है तब मां ने आरोपी को फोन कर किशोरी के बारे में जानकारी ली और उसे जबलपुर भेजने की चेतावनी के साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी भी दी। पुलिस में शिकायत होने के डर से आरोपियों ने नाबालिग को छोड़ दिया और बस में बैठाकर उसे जबलपुर के लिए रवाना किया। 

स्नैपचैट में चैटिंग का रिकॉर्ड निकलवा रही पुलिस -

शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपियों के मोबाइल नंबर के आधार पर स्नैपचैट में हुई चैटिंग का पूरा ब्यौरा निकलववा रही है। पुलिस की साइबर टीम चैटिंग का रिकॉर्ड निकालने के साथ ही लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पतासाज़ी में जुटी है।