जारी हुआ UPSC CMS, IES/ISS परीक्षा का शेड्यूल 

संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 और संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2025 का  एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है।

May 1, 2025 - 15:10
 11
जारी हुआ UPSC CMS, IES/ISS परीक्षा का शेड्यूल 
UPSC CMS, IES/ISS exam schedule released

20 से 22 जून के बीच होगा परीक्षा का आयोजन  

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES)/भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 और संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2025 का  एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, IES/ISS परीक्षा 2025 का आयोजन 20, 21 और 22 जून को किया जाएगा।

यह परीक्षा दो फेज में होगी —

पहली पाली: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

वहीं, CMS परीक्षा 2025 का आयोजन 20 जुलाई को निर्धारित किया गया है।

IES/ISS परीक्षा का पूरा शेड्यूल-

20 जून:

सुबह: जनरल इंग्लिश (9:00 AM – 12:00 PM)

दोपहर: जनरल स्टडीज (2:30 PM – 5:30 PM)

21 जून:

सुबह: जनरल इकोनॉमिक्स-1 / स्टैटिस्टिक्स-1 (9:00 AM – 11:00 AM)

दोपहर: जनरल इकोनॉमिक्स-2 / स्टैटिस्टिक्स-2 (2:30 PM – 5:30 PM)

22 जून:

सुबह: स्टैटिस्टिक्स-3 (9:00 AM – 12:00 PM)

दोपहर: इंडियन इकोनॉमिक्स और स्टैटिस्टिक्स-4 (2:30 PM – 5:30 PM)

CMS परीक्षा 2025 का शेड्यूल-

20 जुलाई-

सुबह: जनरल मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स (9:30 AM – 11:30 AM)

दोपहर: सर्जरी, गायनकोलॉजी और ऑब्स्ट्रेट्रिक्स, तथा प्रिवेंटिव व सोशल मेडिसिन (2:00 PM – 4:00 PM)

30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा-

परीक्षार्थियों को हर सत्र में परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा की तिथि के अगले दिन से सात दिनों के भीतर, शाम 6 बजे तक, अभ्यर्थी प्रश्न पत्रों को लेकर कोई भी सुझाव या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।