लग्जरी कार से बकरों की चोरी, होंडा सिटी से बकरे चुराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस ने लग्जरी कार का उपयोग कर बकरों की चोरी करने वाले ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।

चोरी जैसी घटनाओं में अगर लग्जरी कार का उपयोग हो तो कोई भी चौंक सकता है। जबलपुर पुलिस ने लग्जरी कार का उपयोग कर बकरों की चोरी करने वाले ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपी होंडा सिटी कार से चलते थे और बकरों को चुरा लिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के आठ बकरे भी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है ताकि इस बात की पड़ताल की जा सके की होंडा सिटी जैसी लग्जरी कार का इस्तेमाल कर उन्होंने और किस तरह की आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है।
किराए से लेते थे लग्जरी कार और चुराते थे बकरे -
अधारताल थाना इलाके के महाराजपुर के गौतम नगर में रहने वाले हेमन्त रजक की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो हकीकत जानकर वह भी हैरत में पड़ गई। पीड़ित ने अपनी शिकायत के साथ पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं जिसमें उसके घर के आसपास होंडा सिटी कार से आए आरोपी बकरे चोरी करते नजर आ रहे थे। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए योगेंद्र यादव, अयान अख्तर मोहसिन रजा और भूरा उर्फ उमर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी किराए पर लग्जरी कार लेते थे और बकरों की चोरी करने के लिए निकल पड़ते थे इस मामले में पुलिस ने कार मलिक को भी आरोपी बनाया है।
चोरी के बकरों को बेचने गए थे रांझी और पनागर -
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे हुई पूछताछ में इस बात का भी पता चला है कि बकरों की चोरी करने के बाद वे रांझी और पनागर इलाकों में उन्हें बेचने भी गए थे फिलहाल पुलिस ने युवकों के कब्जे से चोरी के आठ बकरों को बरामद कर लिया है।