सतना: होटल में पुलिस ने दी दबिश, वहां जो मिला फटी रह गईं आंखें
पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। इस दौरान ताश के पत्तों पर सट्टा खेलते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। इस दौरान ताश के पत्तों पर सट्टा खेलते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से नकद राशि और दर्जनों मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस को संदेह है कि होटल मालिक भी इस जुए के खेल में शामिल हो सकता है। उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
यह पुलिस के लिए एक अहम कामयाबी मानी जा रही है। कोलगवां पुलिस ने होटल में संचालित हो रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई इवनिंग स्टार होटल में की गई, जहां बुधवार की शाम पुलिस ने कमरा नंबर 201 में छापेमारी की।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान होटल में 13 लोग ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए पकड़े गए। मौके से पुलिस ने 5 लाख 16 हजार रुपये नकद, करीब 3 लाख रुपये मूल्य के 14 मोबाइल फोन और 104 ताश के पत्तों की गड्डियां बरामद कीं। कुल मिलाकर पुलिस ने करीब 8 लाख 16 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की है।
कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने जानकारी दी कि पकड़े गए सभी 13 आरोपी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। मध्य प्रदेश से गिरफ्तार आरोपियों में राघव बागरी, बालेन्द्र बागरी, योगेन्द्र अहिरवार, रोहित बागरी, दिप्पू अहिरवार, गौरव मेहरा, कमलेश पटेल, लोकेन्द्र जैन और पराग नंदवानी शामिल हैं। वहीं उत्तर प्रदेश से मनोज कुमार, प्रवेश मौर्य, रोशन सिंह और उदय नारायण कश्यप को हिरासत में लिया गया है।