खाकी के रौब में एक ग्रामीण को घसीट कर थाने तक ले जाने वाले थानेदार पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। जबलपुर के मझगवां थाना इलाके में अपनी फोर्स के साथ चालानी कार्रवाई पर निकले थानेदार ने एक ग्रामीण युवक और उसकी पत्नी के साथ न केवल झूमाझटकी की बल्कि युवक को घसीट कर थाने भी ले गए, इस पूरी घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के अलावा स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और थानेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, अब इस पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक ग्रामीण के साथ बेरहमी दिखाने वाले थानेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
कार्रवाई का हर किसी को है इंतजार-
अधिकारियों का इतना ही कहना है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और थानेदार के भी बयान ले लिए गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची सिहोरा की एसडीओपी पारुल शर्मा ने पीड़ित परिवार के अलावा थानेदार के भी बयान लिए हैं जिसकी रिपोर्ट उनके द्वारा तैयार की जाएगी और जांच प्रतिवेदन जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजा जाएगा। जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है की जांच प्रतिवेदन आने के बाद ही इसका परीक्षण कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। जबलपुर के मझगवां थाना इलाके के बाजार में खरीददारी करने अपने परिवार के साथ आए प्रतापपुर गांव का रहने वाला भोलू अनंतराम के साथ मझगवां थाने के टीआई धन्नू सिंह ने बदसलूकी की और उसे घसीटकर थाने तक ले गए थे जिसके बाद से खासा बवाल मचा हुआ है।