दहशत पर भारी आस्था
जबलपुर के रामपुर इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में पिछले कई दिनों से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।
 
                                    पहलगाम हमले का असर... पंजीयन कराने पहुंचे कम लोग
जबलपुर/- इसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ही असर कहेंगे कि बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के लिए जहां भीड़ लगा करती थी वहां अब चुनिंदा लोग ही पहुंच रहे हैं। जबलपुर के रामपुर इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में पिछले कई दिनों से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जाने की इच्छा रखने वाले लोग सुबह से ही आकर लाइन लगाकर अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन सोमवार की घटना के बाद हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। आतंकी हमले के बाद मंगलवार को बेहद कम लोग ही अपना पंजीयन करने बैंक पहुंचे। दरअसल जबलपुर के रामपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक को बाबा अमरनाथ के दर्शनों के पंजीयन के लिए अधिकृत किया है।
दहशत पर भारी आस्था -
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भले ही बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए पंजीयन कराने कम लोग पहुंचे लेकिन दहशत के आगे उनकी आस्था जरा भी कम नहीं हुई है, इतने भयावह हालातों के बाद भी अपना रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि इस तरह की आतंकी हमलों से वे डरने वाले नहीं है। कल की घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर चर्चा की और बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जाने वाले प्लान में किसी भी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            