अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस ने सिटी पैलेस का दौरा किया रद्द, एक दिन पहले ही कर सकते हैं अमेरिका वापसी
पहलगाम में हुई आतंकी घटना का प्रभाव अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे पर भी देखने को मिला है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गहरा रोष फैल गया है। हर नागरिक के भीतर आक्रोश है और लोग इस बर्बर घटना का माकूल जवाब देने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब सभी की निगाहें केंद्र सरकार पर टिकी हैं कि वह इस हमले के खिलाफ क्या ठोस कदम उठाती है और आतंकियों को कैसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
हमले के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब का दो दिवसीय दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापसी की। वे दिल्ली में सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं।
इस हमले के मद्देनज़र देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जयपुर में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है, खासकर इसलिए क्योंकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस वहां दौरे पर हैं। सोमवार रात जयपुर में पुलिस ने व्यापक नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाया, जिससे किसी भी अनहोनी की संभावना को रोका जा सके।
पहलगाम में हुई आतंकी घटना का प्रभाव अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे पर भी देखने को मिला है। बुधवार, 23 अप्रैल को दोपहर बाद वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर के सिटी पैलेस जाने वाले थे, लेकिन अब यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उन्हें दोपहर दो बजे आगरा से लौटकर होटल रामबाग पहुंचना था। वहां कुछ समय विश्राम करने के बाद जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीनों बच्चों का जयपुर भ्रमण प्रस्तावित था। शाम करीब चार बजे वे सिटी पैलेस जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से यह यात्रा अब रद्द कर दी गई है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का जयपुर दौरा चार दिनों के लिए निर्धारित था। वे सोमवार, 21 अप्रैल की देर रात जयपुर पहुंचे थे। मंगलवार को उन्होंने आमेर फोर्ट का भ्रमण किया और दोपहर बाद झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बिजनेस समिट में हिस्सा लेते हुए संबोधन दिया।
बुधवार, 23 अप्रैल को उनका आगरा जाकर ताजमहल देखने के बाद फिर से जयपुर लौटकर भ्रमण करने का कार्यक्रम था। हालांकि, शाम को प्रस्तावित सिटी पैलेस यात्रा सुरक्षा कारणों के चलते रद्द कर दी गई है।
पूर्व कार्यक्रम के अनुसार, वेंस परिवार को 21, 22 और 23 अप्रैल की रातें होटल रामबाग में ही बितानी थीं और गुरुवार, 24 अप्रैल को सुबह 6:40 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाशिंगटन के लिए रवाना होना था। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वे तय समय से एक दिन पहले, यानी आज बुधवार की शाम को ही जयपुर से वाशिंगटन के लिए उड़ान भर सकते हैं। हालांकि, इस बदलाव की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है।