जारी हुई मध्यप्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग की तारीख, जानिए कैसे भरे फॉर्म और क्या है फीस
मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का पहला राउंड आज से शुरू हो रहा है।

मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का पहला राउंड आज से शुरू हो रहा है। जो स्टूडेंट्स इसमें एडमिशन लेना चाहते है उन्हें इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। जो भी छात्र योग्य हैं वे dme.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई रखी गई है।
30 जुलाई तक आएगी मेरिट लिस्ट
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल 2025 के मुताबिक, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME) 28 जुलाई को खाली सीटों की जानकारी जारी करेगा और 29 जुलाई को इन पर आपत्तियां मांगेगा। आखरी खाली सीटों की लिस्ट 30 जुलाई को वेबसाइट पर जारी की जाएगी और उसी दिन राज्य की मेरिट लिस्ट भी जारी होगी।
एमपी के रहने वाले छात्र 31 जुलाई से 4 अगस्त तक अपनी पसंदीदा कॉलेज और कोर्स के विकल्प चुनकर लॉक कर सकेंगे। सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 6 अगस्त को आएगा।
इसके अलावा, DME ने उन अस्पतालों और संस्थानों की सूची भी जारी की है जो दिव्यांग (PWD) छात्रों को NMC के नियमों के अनुसार विकलांगता प्रमाण पत्र देंगे। यह प्रमाण पत्र उन्हें MBBS और BDS कोर्स में मिलने वाले 5% आरक्षण का फायदा पाने में मदद करेगा।
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट
- रजिस्ट्रेशन के वक्त स्टूडेंट्स को यह डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे
- नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड
- आयु सत्यापन के लिए कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- किसी अन्य राज्य का निवासी न होने की पुष्टि के लिए एक शपथ पत्र
- मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र
- ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र
ऐसे करें काउंसलिंग के लिए अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर “प्रोफाइल बनाएं” ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना नीट यूजी 2025 का रोल नंबर और सीक्रेट की डाले
- प्रोफाइल बनने के बाद स्टेटस ट्रैकर में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें
- अब मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस भरे
- अंत में पंजीकरण फॉर्म को सेव करें और उसका कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें