सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बने पेरेंट्स, घर आई लक्ष्मी 

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी पत्नी अभिनेत्री एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब पेरेंट्स बन चुके है।

Jul 16, 2025 - 15:27
 16
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बने पेरेंट्स, घर आई लक्ष्मी 
Sidharth Malhotra and Kiara Advani became parents, Laxmi came home

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी पत्नी अभिनेत्री एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब पेरेंट्स बन चुके है। दोनों अब अपनी जिंदगी के एक नए दौर की शुरुआत करने जा रहे है। दोनों ने बुधवार 16 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी। 

इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक कम्बाइन्ड पोस्ट साझा की है। पोस्ट में लिखा, हमारा दिल भर आया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है. हमें आशीर्वाद के रूप में एक बच्ची मिली है। 

मंगलवार के दिन घर आई लक्ष्मी

मंगलवार 15 जुलाई को जानकारी मिली थी कि सिद्धार्थ और कियारा ने एक बच्ची को जन्म दिया है। इसमें बताया गया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सूत्र ने बताया कि बच्ची का जन्म "मुंबई के रिलायंस अस्पताल में नॉर्मल डिलिवरी से हुआ है।"

फरवरी में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी 

सिद्धार्थ और कियारा ने फरवरी में अनाउंस किया कि वे जल्द अपने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके यह खबर शेयर की थी जिसमें वे बच्चे के मोजे पकड़े हुए थे। उन्होंने लिखा, "हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द आ रहा है। " 

बता दें कि 2020 से डेटिंग के बाद यह जोड़ी 2021 में कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित फिल्म शेरशाह में  साथ नजर आए थे। जिसके बाद इस जोड़े ने 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में शादी कर ली। 

कियारा और सिद्धार्थ का वर्कफ्रंट

कियारा के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी वॉर 2 में नजर आने वाली है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन लीड रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं 10 अक्टूबर को सिद्धार्थ की फिल्म परम सुंदरी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह जान्हवी कपूर के अपोजिट नजर आने वाले है।

यह भी पढ़ें:- कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द बनेंगे पैरेंट्स, सोशल मीडिया पर दी जानकारी