गले में सांप लपेट कर बच्चे को स्कूल लेने जा रहा था सर्प मित्र, सांप के डसने से हुई मौत 

सर्प मित्र अपने गले में काला नाग लपेटे बेटे को स्कूल से लेने जा रहा था। सांप को प्यार करते हुए, किस करते हुए व्यक्ति को देख राहगीर इसका वीडियो बनाने लगे। कुछ देर बाद उसी सांप ने अपने मित्र को डस लिया और उसकी मौत हो गई। 

Jul 16, 2025 - 15:15
 17
गले में सांप लपेट कर बच्चे को स्कूल लेने जा रहा था सर्प मित्र, सांप के डसने से हुई मौत 
Snake friend was going to pick up the child from school with a snake
मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है। जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या कभी जान बचाने वाले की भी कोई जान ले सकता है। ऐसा ही हुआ है गुना जिले में। जिसका एक वायरल वीडियो हर किसी को चौंका रहा है। सर्प मित्र अपने गले में काला नाग लपेटे बेटे को स्कूल से लेने जा रहा था। सांप को प्यार करते हुए, किस करते हुए व्यक्ति को देख राहगीर इसका वीडियो बनाने लगे। कुछ देर बाद उसी सांप ने अपने मित्र को डस लिया और उसकी मौत हो गई। 
 

सांपों से हो जाती थी दोस्ती

यह दर्दनाक घटना गुना जिले के राघौगढ़ की है। मृतक सर्प मित्र दीपक महावर सांप पकड़ने का काम करता था। उसे फोन पर किसी घर में सांप घुसने की सूचना मिली। जिसके बाद वो उसे पकड़ने गया और वहीं से बेटे को लेने जाने के लिए स्कूल गया। जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।  
 

रास्ते में हुआ जानलेवा हादसा

 
स्कूल जाते वक्त ही रास्ते में सांप ने दीपक को डस लिया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर गुना रेफर कर दिया गया। लेकिन हालत बिगड़ने के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
 

गले में सांप डालकर बना रहे थे वीडियो

 
घटना के दौरान दीपक का बेटा भी उनके साथ था और वीडियो में वह अपने पिता के गले में लिपटे सांप से खेलता नजर आ रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
 

जिसे बचाया, उसी ने जान ले ली

 
दीपक महावर को लोग एक साहसी सर्प मित्र के रूप में जानते थे। वे अक्सर सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया करते थे और उन्हें जहरीले सांपों से भी डर नहीं लगता था। लेकिन इस बार उनकी एक छोटी सी लापरवाही भारी पड़ गई, और वही सांप, जिसे उन्होंने बचाया था, उनकी जान का कारण बन गया।