TMKOC : सुर्खियों में आई माधवी भिड़े, सालों पुराने फोटोशूट के चलते लगा चेन स्मोकर का टैग
टीवी जगत का सबसे मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इस बार शो के चर्चा में आने के पिच 'माधवी भिड़े' उर्फ़ सोनालिका जोशी है।

टीवी जगत का सबसे मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इस बार शो के चर्चा में आने के पिच 'माधवी भिड़े' उर्फ़ सोनालिका जोशी है। वह पिछले 17 सालों से टीवी सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में माधवी भिड़े का किरदार निभा रही हैं।
क्या है विवादित फोटोशूट के पीछे का राज
इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली है। लेकिन कम ही लोग है जो जानते हैं कि एक बार उनके एक फोटोशूट की वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी। उस विवादित फोटोशूट पर अब एक्ट्रेस ने सालों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुभोजित घोष के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनालिका ने बताया कि कैसे उनका एक फोटोशूट उनके करियर पर भारी पड़ गया था।
क्या चेन स्मोकर है सोनालिका जोशी?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अभिनेत्री सोनालिका जोशी ने हाल ही में एक पुराने फोटोशूट को लेकर फैली गलतफहमियों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उस फोटो में उनके हाथ में सिगरेट जरूर थी, लेकिन वह सिर्फ एक पोज़ के लिए था, न कि असल में सिगरेट पीने के लिए। सोनालिका ने कहा कि वे सिगरेट नहीं पीतीं, लेकिन उस फोटो को देखकर लोगों ने बिना सोचे-समझे उन्हें 'चेन स्मोकर' कहना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में तरह-तरह की बातें की जाने लगीं। हालांकि इस आलोचना के बावजूद उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा क्योंकि उनके लिए सबसे जरूरी उनका परिवार है। उनका मानना है कि अगर उनके अपने लोग उन्हें समझते हैं तो बाहरी दुनिया की बातों से फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने यह भी साफ किया कि वह किसी ग्रुप में बैठकर सिगरेट नहीं पी रही थीं और न ही यह फोटो उनकी असल जिंदगी की झलक थी, बल्कि यह एक अलग लुक के लिए किया गया फोटोशूट था। अंत में उन्होंने कहा कि अगर लोग इसे नहीं समझना चाहते तो उन्हें बोलने दें।
17 साल से चल रहा शो
इस बीच अगर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बात करें तो यह शो पिछले 17 वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसमें दिखाए गए हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है फिर चाहे वो जेठालाल हों, बबीता, दयाबेन या फिर सोढ़ी।
हाल ही में शो में एक भूतनी की एंट्री के बाद से टीआरपी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। गोकुलधाम सोसायटी में भूत की शरारतों ने वहां के सभी निवासियों को परेशान कर रखा है। इस रहस्यमय और मजेदार ट्रैक की वजह से दर्शकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है जिससे शो को जबरदस्त फायदा हुआ है। यही कारण है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले चार हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पोजिशन पर बना हुआ है।