कनाडा: प्लेन हाईजैक की खबर से मचा हड़कंप, पीछे दौड़ाया F-15 फाइटर जेट
कनाडा के वैंकूवर हवाई अड्डे पर विमान हाईजैक की एक बड़ी घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही सब जगह अफरा-तफरी मच गई।

कनाडा के वैंकूवर हवाई अड्डे पर विमान हाईजैक की एक बड़ी घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही सब जगह अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही घटना की खबर मिली नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तुरंत F-15 फाइटर जेट तैनात कर दिया।
विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया और यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस हाईजैकिंग के पीछे 39 वर्षीय शाहीर कासीम का नाम सामने आया है। वे कनाडा के निवासी बताए जा रहे है। उसे आतंकवाद से जुड़ी हाइजैकिंग का आरोपी बताया गया है।
क्या है पूरा मामला
यह घटना मंगलवार की है। आरसीएमपी के मुताबिक, शाहीर कासीम ने वैंकूवर आइलैंड के विक्टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर को डराकर एक छोटा सेसना विमान अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसने करीब 64 किलोमीटर की उड़ान भरकर वैंकूवर तक पहुंच गया।
जांच अधिकारी टैमी लॉब ने बताया कि कासीम ने यह काम किसी निजी कारण से नहीं, बल्कि अपने सोच और विचारधारा से प्रेरित होकर किया ताकि वह वायुमंडल में गड़बड़ी पैदा कर सके।
हाईजैकर ने खुद को बताया अल्लाह का दूत और मसीहा
जानकारी के मुताबिक हाईजैकर ने खुद को “अल्लाह का दूत” और “मसीहा” बताया और दावा किया कि उसे जलवायु परिवर्तन से मानवता को बचाने के लिए भेजा गया है। उसने कहा कि जिब्राइल फरिश्ता उसके सामने आए और उसे यह संदेश मिला।
सोशल मीडिया पोस्ट में कासीम ने यह भी कहा कि तेज़ी से बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के कारण इंसान कुछ ही वर्षों में विलुप्त हो सकते हैं। उसने खुद को “सैम काराना” नाम से पहचाना, जो आर्कटिक न्यूज ब्लॉग चलाता है और जलवायु संकट को लेकर चिंताएं जाहिर करता रहा है।
कौन है कासीम?
विमान हाईजैक करने वाले आरोपी शाहीर के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार उसने 2008 से 2010 तक KD Air नाम की एक छोटी एयरलाइन में काम किया था जो कि अब बंद हो चुकी है। एयरलाइन के पुराने मालिकों ने बताया कि कासीम एक बहुत ही होशियार और समझदार पायलट था। बाद में उसने यह काम छोड़कर मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर दी क्योंकि उसे एयरलाइन का काम बोरिंग लगने लगा था। उन्होंने यह भी कहा कि कासीम अक्सर दुनिया के खत्म होने जैसी बातें करता था।
इतना ही नहीं 2012 में कासीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उसने ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल यात्रा शुरू की थी। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने इस घटना को अजीब बताया लेकिन यह भी कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि यह बिना किसी बड़ी क्षति के समाप्त हुई। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ की सराहना की जिन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया।