रेगिस्तान में बाढ़, दुबई हुआ जलमग्न
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में भारी बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है। मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में भी पानी भर गया है।
 
                                    जनजीवन प्रभावित, 28 उड़ाने हुई रद्द
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में भारी बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है। मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में भी पानी भर गया है। बाढ़ के हालात को देखते हुए दुबई जाने वाली 15 और भारत आने वाली 13 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। बता दें कि दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे व्यस्त एयर हब के तौर पर जाना जाता है।
दुबई एयरपोर्ट पर आमतौर पर एक सामान्य शाम में करीबन 100 विमानों का आगमन होता है, लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण वहां जिस तरह के हालात हैं, उसके चलते उड़ानों को डायवर्ट किया गया। भारी बारिश ने इस हलचल वाले शहर में आम जनजीवन से जुड़ी गतिविधियों को पूरी तरह से ठप कर दिया।
ओमान में अबतक 18 लोगों की मौत-
भारी बारिश के कारण दुबई की सड़कों को भी नुकसान हुआ है, विभिन्न घरों की छतों, दरवाजों और खिड़कियों से पानी रिसने लगा। तूफान का प्रभाव दुबई से आगे तक फैल गया है। पूरे संयुक्त अरब अमीरात के साथ पड़ोसी देश बहरीन भी बाढ़ में डूब गया। मौजूदा स्थिति को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दूसरी तरफ बारिश और तूफान के कारण ओमान में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            