पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की मौत ने दिलाई गौरव तिवारी की याद 

मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा का है जिनकी अब मौत हो चूकि है। रिवेरा 13 जुलाई रविवार की रात “Devils on the Run” टूर का हिस्सा थे जिसमें एनाबेल डॉल प्रदर्शित की जा रही थी।

Jul 16, 2025 - 17:12
Jul 16, 2025 - 17:22
 9
पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की मौत ने दिलाई गौरव तिवारी की याद 
Death of paranormal investigator Dan Rivera reminds us of Gaurav Tiwari
  • रहस्यमय तरीके से हुई मौत,
  • अभी तक सामने नहीं आई मौत की वजह 

भारत में एक समय पर अपने काम के लिए मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की मौत काफी रहस्यमय थी। आज तक किसी को नहीं पता की उनकी मौत कैसे हुई। जानकारी के मुताबिक उनकी मौत से पहले वे एक केस पर काम कर रहे थे। 

इस केस के दौरान उनका किसी निगेटिव एंटिटी से कनेक्शन बनाया था और इसके कुछ समय बाद ही उनकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। बताया जाता है कि गौरव के गले पर भी कुछ निशान मिले थे। वे निशान ऐसे थे कि जैसे किसी ने उनका गाला दबाया हो। 

कौन है डैन रिवेरा

गौरव तिवारी के मौत की तरह ही एक और किस्सा सामने आया है। यह मामला मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा का है जिनकी अब मौत हो चूकि है। रिवेरा की उम्र महज 54 साल थी। वे एक अनुभवी पैरानॉर्मल इन्वेस्टीगेटर और न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइजिक रिसर्च के सीनीयर लीड इन्वेस्टीगेटर थे। 

जानकारी के मुताबिक रिवेरा अमेरिकी सेना में सेवा दे चुके थे और 10 वर्षों से अधिक समय तक भूत‑प्रेत और अलौकिक घटनाओं की जांच में सक्रिय थे।

एनाबेल डॉल टूर

रिवेरा 13 जुलाई रविवार की रात “Devils on the Run” टूर का हिस्सा थे जिसमें एनाबेल डॉल प्रदर्शित की जा रही थी। यह टूर पेंसिल्वेनिया के गेटीसबर्ग स्थित सोल्जर्स नेशनल ऑर्फनिज हॉउस में आयोजित किया गया था। 

अडम्स काउंटी आपातकालीन रिकॉर्ड्स के मुताबिक, रिवेरा होटल  में अचानक बेहोश पाए गए और उन्हें CPR भी दिया गया। इसके बाद चिकित्सक होटल पहुंचे और जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी अभी तक मौत का कारण सार्वजनिक रूप से नहीं बता पाए हैं।

डैन रिवेरा को बचपन से था शौक

डैन रिवेरा एक जाने-माने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे। उन्हें ट्रैवल चैनल के 'मोस्ट हॉन्टेड प्लेसेस' में देखा गया था और वे नेटफ्लिक्स के '28 डेज हॉन्टेड' जैसे कई शोज के निर्माता भी रह चुके हैं।

बचपन से ही रिवेरा को भूत‑प्रेत और अलौकिक घटनाओं के बारे में जानने का शौक था। इसी शौक ने उन्हें इस फील्ड में आगे बढे और उन्होंने खुद को एक अनुभवी और प्रसिद्ध अलौकिक विशेषज्ञ के रूप में अपनी पहचान बनाई।

क्या एनाबेले डॉल कि वजह से गई रिवेरा की जान

डैन रिवेरा की अचानक मौत के बाद कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि कहीं ये डॉल की वजह से तो नहीं हुआ। लेकिन अधिकारियों ने इसे लेकर कोई संदिग्ध बात नहीं बताई है।

डॉल उस समय होटल में नहीं थी, जब डैन की मौत हुई। यह डॉल एक वैन में रखी गई थी और सुरक्षित थी। फिलहाल, ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मौत की असली वजह पता चल सके।

डैन रिवेरा कर रहे थे डॉल कि देख रेख

एनाबेल डॉल एक रैगी एनी (Raggedy Ann) टाइप की गुड़िया है जो 1968 में एक छात्रा को तोहफे में दी गई थी। कहा जाता है कि उस छात्रा के पास आते ही अजीब घटनाएं होने लगीं। बाद में मशहूर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट एड और लोर्रेन वॉरन ने इसे एक हॉन्टेड डॉल माना और अपने Occult Museum में सुरक्षित रख लिया। कुछ सालों से इस डॉल की देखरेख डैन रिवेरा कर रहे थे और इसे टूर के दौरान लोगों को दिखाया भी जाता था।