Bali Breakup Curse- क्या है बाली ब्रेकअप कर्स, क्या वाकई बाली जाने से टूट जाते है रिश्ते
Bali Breakup Curse इंडोनेशिया में मौजूद बाली अक्सर उसकी सुंदरता और आकर्षण के लिए मशहूर है। आए दिन प्रेमी जोड़े यहां पर छुट्टियां मनाने जाते है।

इंडोनेशिया में मौजूद बाली अक्सर उसकी सुंदरता और आकर्षण के लिए मशहूर है। आए दिन प्रेमी जोड़े यहां पर छुट्टियां मनाने जाते है। एक दूसरे के साथ समय बिताने जाते है। यहां के शांत समुद्र, मंदिर, हर ओर हरियाली, सस्ती चीजें और मन को खुश कर देने वाले शानदार नजारे, बाली हर तरह से एक परफेक्ट वेकेशन डेस्टिनेशन है।
ऐसे में ऐसी शानदार जगह को लेकर एक चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। जिसके अनुसार अगर कोई बाली जाता है तो उसका रिश्ता टूट जाता है। आइये जानते है कि इस बात में कितनी सच्चाई है और अगर यह सच है तो इसका इतिहास क्या है।
क्या है बाली ब्रेकअप कर्स (Bali Breakup Curse)-
बाली ब्रेकअप कर्स प्रतिष्ठित ताना लोट मंदिर पर आधारित है। आज कल सोशल मीडिया पर एक अजीब ओ गरीब बात वायरल हो रही है कि यहाँ जो भी अनमैरिड कपल्स बाली घूमने जाते हैं उनका कुछ समय बाद ही ब्रेकअप हो जाता है। ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल आ रहे है कि क्या वाकई ऐसा होता है ? क्या अब सच में बाली छुट्टियां मानने नहीं जाना चाहिए ?
कैसे चर्चा में आया बाली ब्रेकउप कर्स-
बाली ब्रेकउप कर्स की चर्चाएं उस वक़्त तेज हो गई जब इसका जिक्र एक पॉडकास्ट वीडियो में हुआ। सोशल मीडिया पर इस पॉडकास्ट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इसका होस्ट बताता है कि, उसने रेड्डिट (Reddit) और दूसरे कई प्लेटफॉर्म पर देखा की कई कपल्स ऐसे हैं जिन्होंने यह बात बताई है कि
बाली जाने के बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई है, वह पहले जैसा नहीं रहा या फिर उनका ब्रेकअप हो गया है।
हैरानी की बात यह है कि सभी ने बाली की ट्रिप की थी।
यह भी पढ़े:- एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में विजय माल्या ने कही दिल की बात
बाली के तनाह लोट मंदिर से है कनेक्शन-
इस कर्स को बाली के सबसे प्रतिष्ठ स्थानों में से एक तनाह लोट मंदिर (Tanah Lot Temple) से जोड़ा जा रहा है।
यह मंदिर बाली में काफी मशहूर है और समुद्र के किनारे एक चट्टान पर बसा हुआ है। ऐसा माना जाता है की अगर बाली गए तो तनाह लोट जाना तो जरुरी है।
लेकिन सोशल मीडिया पर हो रही बातों के अनुसार इस मंदिर में एक खास तरह की ऊर्जा है जो सच्चे रिश्तों की परीक्षा लेती है। अगर आपका रिश्ता मजबूत नहीं है तो मंदिर में जाने के बाद वह टूट सकता है। इसलिए बहुत से लोग मानते हैं कि अविवाहित जोड़ों को यहां नहीं जाना चाहिए।
कहा से हुई इस श्राप की शुरुआत-
जानकारी के मुताबिक, एक ब्राह्मण राजकुमार और एक राजकुमारी जावा से बाली के तनाह लोट मंदिर की यात्रा पर निकले थे। वे रोमांटिक सूर्यास्त देखना चाहते थे। हालांकि वे शादीशुदा नहीं थे फिर भी उनके बीच गहरा रिश्ता बन गया। लेकिन मिलने के कुछ समय बाद ही राजकुमार ने राजकुमारी को छोड़ दिया। इससे राजकुमारी का दिल टूट गया।
ऐसा कहा जाता है कि राजकुमारी ने गुस्से में आकर इस जगह को शाप दे दिया और कहा कि जो भी अविवाहित जोड़ा इस मंदिर में आएगा उनका रिश्ता आने वाले छह महीनों में टूट जाएगा। इस शाप की अलग-अलग कहानियाँ हैं। कुछ लोग मानते हैं कि यह केवल तनाह लोट मंदिर पर लागू होता है, जबकि कुछ कहते हैं कि यह पूरा बाली द्वीप कवर करता है। लेकिन सिर्फ तब जब आप मंदिर के पास जाते हैं।
इस वजह से कई अविवाहित जोड़े इस मशहूर जगह पर जाने से बचते हैं। फिर चाहे भले ही यह बाली की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक ही क्यों न हो।
क्या वाकई बाली ब्रेकअप कर्स सच्चा है ?
अगर सवाल किया जाए की क्या वाकई इस बात में सच्चाई है तो इस बात का कोई साइंटिफिक प्रूफ नहीं है। हर कोई इस बात को लेकर अलग-अलग बात कह रहा है। ऐसा कह जा सकता है कि एक अंधविश्वास भी हो सकता है और इसकी कई मान्यताएं हो सकती है।
दूसरी तरफ अगर ब्रेकअप की बात करे तो श्राप की बजाए या ज्यादातर सफर के बाद या पहले के तनाव के चलते, कुछ इच्छाओं के चलते या आपसी तालमेल न होने के चलते भी हो सकता है।