महिला थानेदार की बढ़ी मुश्किलें, वर्दी में बनाई रील, डीआईजी ने जारी किया आदेश
एमपी के रीवा जिले की महिला थानेदार को माधुरी दीक्षित के गाने पर यूनिफार्म में रील बनाना भारी पड़ गया।

आजकल के युग में हर कोई सोशल मीडिया पर रील बनाने ही होर्ड में है। हर किसी को लाइक्स और फॉलोअर्स चाहिए। हर कोई फेमस होना चाहता है। ऐसे में एमपी के रीवा जिले की महिला थानेदार को माधुरी दीक्षित के गाने पर यूनिफार्म में रील बनाना भारी पड़ गया। महिला थानेदार का नाम अंकिता मिश्रा है।
रीवा डीआईजी का बड़ा एक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रीवा डीआईजी ने इस मामले पर बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के रील बनाने पर सख्ती दिखाई है। डीआईजी ने रीवा, सीधी, सतना, मैहर, सिंगरौली और मऊगंज जिलों के पुलिसकर्मियों को रील बनाने से मना किया है। डीआईजी ने कहा कि पुलिसकर्मी विभागीय काम के अलावा कोई भी ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें, जिससे पुलिस विभाग की इज्जत को नुकसान पहुंचे।
बताते हैं कि मैडम का नाम अंकिता मिश्रा है और ये मध्य प्रदेश के रीवा में, पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्य करती हैं।
किसी ने इनकी शिकायत कर दी कि ये reel वगैरा बनाती हैं।
अगर आपके अंदर प्रतिभा है,आप एक आकर्षक चेहरे के मालिक हैं, और अपनी ड्यूटी को सही से निभा रहे हैं… pic.twitter.com/HbuSiLHOz7 — ???????? ???????????????????? (@mktyaggi) July 8, 2025
यह अनुशासन के खिलाफ
अपने आदेश में डीआईजी ने लिखा, ऐसा अक्सर देखा जा रहा है कि कई पुलिसकर्मी वर्दी में या उसके बिना अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं। पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहकर ऐसा करना अनुशासन के खिलाफ है। इससे पद और उसकी गरिमा को नुकसान पहुंचता है। इससे आज जनता के बीच पुलिस की छवि पर भी अत्यधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
कौन है अंकिता मिश्रा?
अंकिता मिश्रा रीवा जिले में मौजूद सगरा थाने की थाना प्रभारी हैं। अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने काम काज के साथ-साथ वह फिल्मी गानों पर अक्सर रील बनाकर पोस्ट करते रहती हैं। सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अंकिता मिश्रा के ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
अंकिता ने इस बार माधुरी के गाने 'अब तेरे दिल में हम आ गए' पर रील बनाई थी। जो कि थाने के अंदर बनाई गई थीं। इसी को लेकर डीआईजी ने नाराजगी व्यक्त की है।
यह भी पढ़े:- ज्यादा लाइक्स पाने कार के बोनट पर किया डांस, लग गया जुर्माना