बिहार: पटना के अस्पताल में इलाज करवाने आए कैदी की हत्या, देखिये वीडियो
बिहार के पटना से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां अस्पताल में भर्ती एक कैदी की हत्या कर दी गई है।

बिहार के पटना से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां अस्पताल में भर्ती एक कैदी की हत्या कर दी गई है। यह घटना बिहार के पारस अस्पताल में हुई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अस्पताल में शूटर्स घुसते है और कैदी की हत्या कर देता है।
5 शूटर्स ने की कैदी की हत्या-
इस मामले में पुलिस ने पारस अस्पताल में लगे CCTV कैमरे भी खंगाले। जिसमें साफ़ दिखाई दे रहा है 5 शूटर अस्पताल के कमरा नबंर 209 के अंदर पहुंचते हैं, और सभी के पास एक-एक पिसतल थी जिसे वो कमरे में घुसने से पहले बाहर निकालते हैं और बारी-बारी करके वो सभी कमरे के अंदर घुसते हैं।
कमरे में घुसते ही सभी फायरिंग करने लगते हैं और कैदी की हत्या कर देते हैं। कैदी की हत्या करने के तुरंत बाद सभी शूटर वह से फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।
“बिहार में अपराध की बहार”
पटना के पारस अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज वायरल है, जिसमें अपराधी अस्पताल के आईसीयू में घुसकर हत्या की और फरार हो गए।#Bihar #biharcrime #BiharKaVikasSabkeSaath #BiharPolice pic.twitter.com/0jFQ4JHBrq — SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) July 17, 2025
कौन है कैदी चंदन मिश्रा?
जानकारी के मुताबिक, चंदन मिश्रा नामक एक आरोपी इलाज के लिए पारस अस्पताल में लाया गया था। चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और वो वहां के केसरी हत्याकांड में नामजद आरोपी था।
वो अभी बेउर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर उसे पारस अस्पताल लाया गया था जहां पर 5 शूटरों ने उसकी हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद सभी शूटर वहां से भाग गए।