कनाडा : कपिल शर्मा के KAPS CAFE में हुई फायरिंग, हाल ही में हुआ था उद्धघाटन

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी के साथ मिलकर कनाडा में हाल ही में एक कैफ़े खोला था। लेकिन हाल ही में वे कैफ़े के चलते एक बड़ी मुसीबत में फस गए है। जानकारी के मुताबिक 9 जुलाई 2025 को इस कैफ़े पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की है।

Jul 11, 2025 - 17:02
 11
कनाडा : कपिल शर्मा के KAPS CAFE में हुई फायरिंग, हाल ही में हुआ था उद्धघाटन
Canada: Firing happened at Kapil Sharma's KAPS CAFE, which was inaugurated recently

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी के साथ मिलकर कनाडा में हाल ही में एक कैफ़े खोला था। कैफ़े के बारे में भी लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी थी। लेकिन हाल ही में वे कैफ़े के चलते एक बड़ी मुसीबत में फस गए है। जानकारी के मुताबिक 9 जुलाई 2025 को इस कैफ़े पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की है। हमले में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है। 

हरजीत सिंह लड्डी ने ली हमले की जिम्मेदारी

हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बाब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। लड्डी भारतीय NIA का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और वह 2024 में पंजाब के एक हिंदू नेता की हत्या में भी शामिल था। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और कनाडा में बैठे खालिस्तानी सरगनाओं के संपर्क में है। 

कपिल के मुंबई घर पहुंची पुलिस

मुंबई पुलिस की एक टीम कपिल शर्मा के मुंबई स्थित घर पहुंची और उनसे बातचीत हुई। पुलिस ने कपिल से पूछा की क्या उन्हें कोई धमकी आई है। उनकी सिक्योरिटी का भी पुलिस ने मुआयना किया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कौन सी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन की वापिसी 

कैफ़े ने दिया अपना बयान

'KAP'S CAFE' की टीम ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि यह हमला उनके सपने को झकझोरने वाला था लेकिन वे हिंसा के खिलाफ खड़े रहेंगे और हार नहीं मानेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद किया और कहा कि वे जल्द ही बेहतर परिस्थितियों में वापस आएंगे। 

कपिल शर्मा का वर्कफ़्रंट

कपिल शर्मा फिलहाल अपने नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस शो के आने वाले एपिसोड में अभिनेता जितेंद्र कुमार, प्रतीक गांधी, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा नजर आएंगे।