नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन की वापिसी 

देशभर में ऐसा कोई नहीं होगा जो कपिल शर्मा या उनके शो को पसंद न करता हो। ऐसे में कॉमेडी किंग एक बार फिर अपने चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर लाए है।

May 24, 2025 - 15:13
 36
नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन की वापिसी 
The Great Indian Kapil Show returns for its third season on Netflix

शो में नजर आएंगी कई नई और जानी-पहचानी हस्तियां 

देशभर में ऐसा कोई नहीं होगा जो कपिल शर्मा या उनके शो को पसंद न करता हो। ऐसे में कॉमेडी किंग एक बार फिर अपने चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर लाए है। कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अब अपने तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है। इस शो का प्रीमियर 21 जून से होगा। शो में इस बार भी कपिल के साथ उनके चहेते साथी सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह हंसी का तड़का लगाने वापस लौट रहे हैं। इस नए सीजन कई नई और जानी-पहचानी हस्तियों के साथ कुछ खास सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे।

नए सीजन को लेकर बोले कपिल-

नए सीजन को लेकर उत्साहित कपिल शर्मा ने कहा, "नेटफ्लिक्स पर एक और सीजन के साथ लौटना ऐसा है जैसे अपने ही घर वापसी करना और इस बार हमारा ये परिवार और भी बड़ा हो गया है। हर सीजन में हम हंसी और उत्साह को बनाए रखने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से मेहमान बुलाते हैं। इस बार भी हम जिंदगी, करियर, प्यार और रिश्तों जैसे विषयों पर बात करेंगे और कॉमेडी को सब तक पहुँचाने का जरिया बनाएंगे।"

इस सीजन में कुछ नया और स्पेशल-

कपिल ने आगे बताया कि इस बार सिर्फ मेहमान ही नहीं, बल्कि उनके फैंस भी शो का खास हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, "नेटफ्लिक्स और द ग्रेट इंडियन कपिल शो इस सीजन में कुछ नया और स्पेशल लेकर आ रहे हैं। हमारे सुपरफैन्स की कहानियां, उनकी अजीब लेकिन मजेदार आदतें और छुपी हुई प्रतिभाएं हमें हमेशा चौंकाती हैं। इसलिए इस बार हमने सोचा, क्यों न उन्हें ही शो का हिस्सा बना लिया जाए!"

सीजन 3 में एक अनोखे ट्विस्ट के साथ, दुनिया भर के सुपरफैंस को मंच पर आकर अपनी खास और अलग-अलग प्रतिभाएं दिखाने का मौका मिलेगा। कपिल ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "अब जब हमें 192 देशों में देखा जा चुका है, तो चलिए मिलते हैं हमारे सुपरफैंस से!"