एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की सेहत को लेकर शोएब इब्राहिम ने दिया अपडेट
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के स्वास्थ को लेकर कुछ समय पहले एक जानकरी सामने आई थी। जिसमें पता चला था की उनके लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है।

- लिवर में ट्यूमर, तेज बुखार के चले पोस्टपोन हुई सर्जरी,
- अगले हफ्ते होने की संभावना
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के स्वास्थ को लेकर कुछ समय पहले एक जानकरी सामने आई थी। जिसमें पता चला था की उनके लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है। यह खबर सुनकर उनके चाहने वाले और फैंस सब हैरान हो गए थे। अब उनके पति शोएब इब्राहिम में हेल्थ को लेकर नया अपडेट दिया है। दीपिका के लिवर में ट्यूमर पाया गया है और उनकी सर्जरी इसी हफ्ते होने वाली थी। लेकिन तेज बुखार के चलते उन्हें हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिस कारण ऑपरेशन को अगले हफ्ते के लिए टालना पड़ा।
सोशल मीडिया के जरिया साझा की जानकरी-
अब शोएब ने बताया कि दीपिका का बुखार काबू में है और वह घर वापस लौट आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, "दीपिका का बुखार अब कंट्रोल में है और वह घर पर हैं। अगर सब कुछ सही रहा, तो अगले सप्ताह सर्जरी हो सकती है। कृपया उसे अपनी दुआओं में याद रखें।"
एक खुशखबरी की भी दी जानकारी-
इसी के साथ शोएब इब्राहिम ने अपने फैंस को एक खुशखबरी भी दी। उन्होंने बताया कि उनकी बहन सबा इब्राहिम और जीजा खालिद एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं। उन्होंने लिखा, "जैसा कि आप जानते हैं, सबा और खालिद को बेटे का आशीर्वाद मिला है। कृपया नवजात और सबा के लिए भी दुआ करें।"
निजी जीवन और करियर
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने फरवरी 2018 में भोपाल में शादी की थी। 2023 में उनके बेटे रुहान का जन्म हुआ। दोनों ने साथ में टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में काम किया था और डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में भी नजर आए थे। हाल ही में दीपिका ने 5 साल बाद 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' के जरिए टीवी पर वापसी की थी, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते उन्हें शो से हटना पड़ा। फिलहाल फैंस को उम्मीद है कि दीपिका जल्द पूरी तरह स्वस्थ हों और सर्जरी सफलतापूर्वक हो।