मुंबई: लैंडिंग के दौरान फिसला प्लेन, तीनों टायर फटे, टली बड़ी घटना 

हॉल ही में देशभर में कई मामले सामने आ रहे है जिसमें विमानों में कुछ न कुछ परेशानियो आ ही रही है। ऐसे में मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

Jul 21, 2025 - 14:56
 9
मुंबई: लैंडिंग के दौरान फिसला प्लेन, तीनों टायर फटे, टली बड़ी घटना 
Mumbai: Plane skidded during landing, all three tyres burst, major accident averted

हॉल ही में देशभर में कई मामले सामने आ रहे है जिसमें विमानों में कुछ न कुछ परेशानियां आ ही रही है। ऐसे में मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच एक हादसे होते-होते टल गया। 

लैंडिंग के दौरान फिसला प्लेन-

यहां लैंडिंग के दौरान एअर इंडिया का एक A320 विमान रनवे से फिसल गया और तीनों टायर भी फट गए। यह विमान मेन रनवे 27 से करीब 16-17 मीटर दूर जाकर कीचड़ भरे इलाके में चला गया और फिर टैक्सीवे पर रुक गया। 

राहत की बात यह है कि हादसे के दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। विमान को मामूली क्षति पहुंची। लेकिन यह पूरी तरह ठीक था और अपने आप टैक्सी करके पार्किंग बे तक पहुंच गया।