बांग्लादेश : स्कूल कैंपस के ऊपर जा गिरा वायु सेना का एयरक्राफ्ट, 1 की मौत कई घायल 

बांग्लादेश में वायु सेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट सोमवार 21 जुलाई की दोपहर क्रैश हो गया। यह F7 एयरक्राफ्ट था और यह ढाका के उत्तरी उत्तरा क्षेत्र में एक स्कूल कैंपस के ऊपर जा गिरा।

Jul 21, 2025 - 15:05
Jul 21, 2025 - 15:06
 9
बांग्लादेश : स्कूल कैंपस के ऊपर जा गिरा वायु सेना का एयरक्राफ्ट, 1 की मौत कई घायल 
Bangladesh: Air Force aircraft crashes on school campus, 1 dead, many injured

भारत के अहमदाबाद में हुआ एयर इंडिया विमान हादसा अभी भी लोगों के जहन में है। अभी भी लोग इस भयानक हादसे को भुला नहीं पाए है। ऐसे में बांग्लादेश से एक डराने वाली खबर आई है, जिसने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसा को एक बार फिर ताजा कर दिया है। 

स्कूल कैंपस के ऊपर गिरा एयरक्राफ्ट

बांग्लादेश में वायु सेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट सोमवार 21 जुलाई की दोपहर क्रैश हो गया। यह F7 एयरक्राफ्ट था और यह ढाका के उत्तरी उत्तरा क्षेत्र में एक स्कूल कैंपस के ऊपर जा गिरा। जानकारी के अनुसार हादसे में 1 व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आई है और कई घायल हुए है। 

विमान में लगी आग

दुर्घटनाग्रस्त के बाद विमान में आग लग गई। आग का धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा है। आग बुझाने के लिए मौके पर फायर फइटर्स के 8 यूनिट मौजूद है। 

फायर सर्विस सेंट्रल कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम ने बताया की, "ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट डायबारी में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमारी टीम ने एक शव बरामद किया है। 

वायु सेना ने चार घायलों को बचाया और उन्हें अपने साथ ले गई।" मृतक की पहचान की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पायलटों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।