विधायकों के लिए 159 करोड़ रुपये की लागत से नए फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन 

राजधानी में विधायकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नए फ्लैटों का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इसकी आधारशिला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को रखी।

Jul 21, 2025 - 15:31
 9
विधायकों के लिए 159 करोड़ रुपये की लागत से नए फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन 
New flats will be constructed for MLAs at a cost of Rs 159 crore
 
राजधानी में विधायकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नए फ्लैटों का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इसकी आधारशिला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को रखी। करीब 159 करोड़ रुपए की लागत से अरेरा हिल्स में 14.66 एकड़ क्षेत्र में 102 फ्लैट बनाए जाएंगे। ये फ्लैट 3 बीएचके होंगे, जिनका आकार लगभग 2600 वर्गफीट होगा।
 
यह परियोजना ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी, जिसमें सौर ऊर्जा पैनल, फायर फाइटिंग सिस्टम, सामान्य पार्किंग, बच्चों के खेलने का पार्क, औपचारिक उद्यान और एक पुलिस कंट्रोल रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, परिसर में मौजूद 100 साल पुराने बरगद और पीपल के पेड़ों को सुरक्षित रखा जाएगा।
 
विधायकों की शिकायत पर यह निर्णय लिया गया, क्योंकि 67 साल पहले बने विश्रामगृह की हालत काफी खराब हो गई थी—बारिश में पानी टपकने और प्लास्टर उखड़ने जैसी समस्याएं सामने आ रही थीं। अब इन पुराने भवनों को तोड़कर नए आवास तैयार किए जाएंगे। नए फ्लैट्स को पांच विंग में विभाजित किया जाएगा—विंग A में 18, B और C में 22-22, जबकि D और E में 20-20 फ्लैट होंगे। सभी भवनों की ऊंचाई 24 मीटर होगी।
 
निर्माण कार्य अगले दो से तीन वर्षों में पूरा करने की योजना है।