तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का 53 साल में निधन, लंबे समय से थे बीमार

तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता फिश वेंकट उर्फ़ वेंकट राजा का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Jul 19, 2025 - 17:00
 9
तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का 53 साल में निधन, लंबे समय से थे बीमार
Telugu actor Fish Venkat died at the age of 53, was ill for a long time

किडनियां हो चुकी थी खराब, चल रहा था डायलिसिस 

तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता फिश वेंकट उर्फ़ वेंकट राजा का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी किडनियां खराब हो चुकी थीं और उनका डायलिसिस चल रहा था। जब हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। 

डॉक्टर के खूब प्रयास के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और हैदराबाद के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

कॉमेडी से हुए मशहूर 

वेंकट तेलुगु फिल्मों इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा थे। वे अपनी कॉमेडी के लिए काफी मशहूर थे। वेंकट ने साल 2001 में फिल्म 'कुशी' से तेलुगु सिनेमा में एंट्री की थी। जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मे की जिसमें 'आदी', 'बनी', 'गब्बर सिंह', 'डीजे टिल्लू' जैसे फिल्में शामिल है। कई फिल्मो में उन्होंने नेगेटिव रोले भी निभाए है। 

हाल ही में वे 'स्लम डॉग हसबैंड', 'नरकासुर' और 'कॉफी विद अ किलर' जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा और नागार्जुन जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी काम किया था।

प्रभास ने की थी मदद

उनकी बीमारी के समय बाहुबली स्टार प्रभास ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था। उन्होंने वेंकट के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये देने की बात कही थी। इस बात की जानकारी वेंकट की बेटी श्रावंती ने दी थी। श्रावंती ने चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारों से भी मदद की अपील की थी।