वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस ने दिखाई गुंडागर्दी
जिले में चालानी कार्रवाई के नाम पुलिस वाहन चालकों से गुंडागर्दी कर रही है। पुलिस चैकिंग के नाम पर लगातार आम राहगीरों से वसूली और मारपीट कर रही है।

- जबलपुर के मझगवां क्षेत्र का मामला,
- बीच सड़क दंपत्ति के साथ की मारपीट
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। जिले में चालानी कार्रवाई के नाम पुलिस वाहन चालकों से गुंडागर्दी कर रही है। पुलिस चैकिंग के नाम पर लगातार आम राहगीरों से वसूली और मारपीट कर रही है। ऐसा ही मामला विगत दिवस मझगवां थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में देखने को मिला। जहां थाने का पुलिस बल चालानी कार्रवाई के नाम पर दंपत्ति पर टूट पड़ा और युवक को जबरन थाने ले गये। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर निवासी गोलू अनंतराम अपनी धर्मपत्नी के साथ मझगवां मुख्य बाजार मोटर सायकिल से खरीदी करने गया था। पुलिस कर्मी चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने गोलू को रोक लिया और उसने सभी दस्तावेज दिखाए उसके बावजूद पुलिस ने गोलू का चालान काट दिया। जब उसने विरोध किया तो टीआई साहब खुद उसे मारने लगे। उसकी पत्नी ने विरोध जताया तो उसके साथ भी पुलिस ने अभद्र व्यवहार करते हुये गालीगलौज की। इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस आम नागरिकों के साथ चैकिंग के नाम पर गुंडागर्दी पर उतर आयी है। इस घटना का विरोध स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारियों ने किया लेकिन पुलिस ने किसी एक न सुनी और गोलू और उसकी पत्नी को घसीटते हुये थाने ले जाकर कार्रवाई कर दी। दंपत्ति के साथ किये गये इस व्यवहार से अब ग्रामीणों में आक्रोश है और टीआई सहित सभी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।