एमपी की बिजली कंपनी पर डिजिटल स्ट्राइक की कोशिश, हर रोज हो रहे 150 साइबर अटैक 

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी के मुख्यालय पर साइबर हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।

May 12, 2025 - 15:59
 8
एमपी की बिजली कंपनी पर डिजिटल स्ट्राइक की कोशिश, हर रोज हो रहे 150 साइबर अटैक 
Attempt of digital strike on MP's power company 150 cyber attacks happening every day


भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी के मुख्यालय पर साइबर हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। प्रतिदिन 100 से 150 बार सिस्टम में सेंध लगाने की कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि, सुरक्षा के लिए लगाए गए फायरवॉल इन प्रयासों को नाकाम करने में सफल हो रहे हैं। बिजली कंपनी के अधिकारी लगातार इन गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं और हर साइबर हमले की जानकारी संबंधित जांच एजेंसियों के साथ साझा की जा रही है। ये हमले मुख्य रूप से स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के सिस्टम को निशाना बना रहे हैं, जो पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति का नियंत्रण और प्रबंधन करता है।

स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC) मध्य प्रदेश में बिजली आपूर्ति के प्रबंधन की अहम इकाई है, जो ग्रिड के जरिए वितरण कंपनियों को बिजली उपलब्ध कराता है। इन दिनों इस सेंटर के सिस्टम पर साइबर हमलों का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। यदि ये हमले सफल हो जाते हैं, तो पूरे राज्य की बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

बिजली कंपनी ने ऐसे खतरों से निपटने के लिए मजबूत साइबर सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है। विशेष प्रकार के फायरवॉल सिस्टम लगाए गए हैं, जो किसी भी अनधिकृत बग या साइबर अटैक को सर्वर में घुसने से रोकते हैं। यह सुरक्षा तंत्र स्वचालित रूप से काम करता है। अधिकारियों के अनुसार, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद इन साइबर हमलों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है—जहां पहले दिन में कुछ ही प्रयास होते थे, अब यह संख्या 100 से अधिक तक पहुंच गई है।

स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर राजेश गुप्ता ने जानकारी दी कि कंपनी ने साइबर सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है। उन्होंने कहा, "हमने हर प्रकार के साइबर हमलों से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं और फिलहाल हमारा सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है।" उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी SLDC को निशाना बनाने की कोशिशें हुई थीं, लेकिन कंपनी के विशेषज्ञों ने उन सभी प्रयासों को विफल कर दिया था।

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हाल ही में बिजली विभाग के अधिकारियों को साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की हिदायत दी थी। साथ ही, केंद्रीय एजेंसियों से भी इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि वे किसी भी अज्ञात बग या संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न करें और तुरंत आवश्यक कार्रवाई करें।

साइबर हमलों से सुरक्षा के लिए कुछ सामान्य लेकिन प्रभावी उपाय अपनाए जा सकते हैं:

मजबूत और जटिल पासवर्ड का इस्तेमाल करें।

सभी सॉफ़्टवेयर और सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करते रहें।

किसी भी संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक करने से बचें।

सिस्टम में फ़ायरवॉल सक्रिय रखें।

भरोसेमंद एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करें।

इन सावधानियों को अपनाकर आप न केवल अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बल्कि अपनी कंपनी की साइबर सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं।