70 लाख रुपए का बिजली बिल देखकर, उपभोक्ता पहुंचा अस्पताल

मध्यप्रदेश के विदिशा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं। जिसमें एक व्यक्ति की उम्र 65 साल हैं और उसे 69.75 लाख रुपए का बिजली बिल दिया गया है। बिल देखकर बुजुर्ग सीधा अस्पताल पहुंच गया।

Jul 1, 2025 - 17:04
 12
70 लाख रुपए का बिजली बिल देखकर, उपभोक्ता पहुंचा अस्पताल
Seeing the electricity bill of Rs 70 lakh the consumer reached the hospital
 
मध्यप्रदेश में इन दिनों बिजली का बिल लोगों का बीपी बढ़ा रहा है। आप सोच भी नहीं सकते उससे कई अधिक बिल उपभोक्ताओं के हाथ में थमा दिया जा रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर असर देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश के विदिशा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं। जिसमें एक व्यक्ति की उम्र 65 साल हैं और उसे 69.75 लाख रुपए का बिजली बिल दिया गया है। बिल देखकर बुजुर्ग सीधा अस्पताल पहुंच गया। स्मार्ट मीटर का स्मार्ट बिल इतना आया कि व्यक्ति इसे सहन ही नहीं कर पाया। एक तरफ व्यक्ति को महंगाई मार रही, तो वहीं अब स्मार्ट मीटर को सही बिल के लिए लगाया गया था जो अब लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है। 
 
 

उम्र 65 बिजली का बिल 70 लाख 

होम गार्ड रोड पर रहने वाले मुरारीलाल तिवारी अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। घर में वे अक्सर बिजली की बचत करते हैं। वो कम से कम बिजली की खपत करते हैं और इस बात का अंदाजा उनके मीटर की रीडिंग जो कि 219 यूनिट है, लगाया जा सकता है। फिर भी बिजली का बिल 69 लाख रुपए से ज्यादा आया है। इस बिल को लेकर मुरारीलाल तिवारी ने शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्हें इसके लिए भी 1 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया गया। 
 

 

लाखों में बिल देखकर उड़ गए होश 

यह मामला सिर्फ मुरारीलाल तिवारी का नहीं है, बल्कि उनके पड़ोसी महेन्द्र सिंह रघुवंशी का बिल भी 68 लाख रुपए का है। बस्तियों में रहने वाले गरीब मजदूरों का बिल भी 100 और 200 रुपए से सीधा लाखों रुपए हो गया है। इस लापरवाही के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है। जिन लोगों की सलाना आय लाखों रुपए में नहीं है, वे एक महीने में 68 लाख रुपए के भुगतान कैसे करेंगे। 

 

अधिकारियों ने दिया सॉफ्टवेयर की गलती का हवाला 

लाखों रुपए में आने वाले बिल को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया। लोगों का कहना है कि बिना बताए स्मार्ट मीटर लगा दिए गए और अधिक बिल की शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं है। इस पर अधिकारियों का कहना है कि अधिक बिल के 15 मामले हैं। सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण लाखों रुपए का बिल आ रहा है।