तुर्किये ने खुलकर की पाकिस्तान की मदद, उठ रही तुर्किये के बहिष्कार की मांग

भारत के कठिन समय पर पाकिस्तान के समर्थन में खुलकर खड़े होने के बाद तुर्किये को भारत में विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

May 15, 2025 - 15:02
 14
तुर्किये ने खुलकर की पाकिस्तान की मदद, उठ रही तुर्किये के बहिष्कार की मांग
Turkey openly helped Pakistan, demand for boycott of Turkey is rising
  • तुर्किये की कंपनी भारत के एयरपोर्ट्स का कर रही मैनेजमेंट
  • सालाना 58 हजार उड़ानों का प्रबंधन 

भारत के कठिन समय पर पाकिस्तान के समर्थन में खुलकर खड़े होने के बाद तुर्किये को भारत में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान की खुलकर मदद की, जिससे भारत में गुस्से का माहौल है। इसी बीच एक चौंकाने वाली बात यह है कि तुर्किये की एक कंपनी सेलेबी एविएशन भारत के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर महत्वपूर्ण सुरक्षा से जुड़े काम संभाल रही है।

कई बड़े एयरपोर्ट्स पर तुर्की कंपनी का नियंत्रण-

जिन भारतीय हवाई अड्डों का प्रबंधन सेलेबी एविएशन करती है उनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलूरू, हैदराबाद, कोचीन, कुन्नूर, गोवा और अहमदाबाद जैसे आठ बड़े हवाई अड्डे शामिल है। हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो प्रबंधन जैसे कई एहम कार्य इसी कंपनी द्वारा किये जाते है। यह कंपनी सालाना करीब 58,000 उड़ानों और 5.4 लाख टन कार्गो का संचालन करती है। इससे भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में इसकी गहरी भागीदारी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

उच्च सुरक्षा वाले ज़ोन में भी तुर्की कंपनी की मौजूदगी

एयरपोर्ट्स के 'एयरसाइड जोन' में सेलेबी एविएशन के कर्मचारी सीधे विमानों और यात्रियों के सामान से जुड़ा काम करते हैं। इन इलाकों को बेहद संवेदनशील माना जाता है क्योंकि यहीं पर सुरक्षा व्यवस्था सबसे अधिक कड़ी होती है। ऐसे में किसी विदेशी कंपनी खासकर ऐसे देश से जुड़ी कंपनी की मौजूदगी को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है।

तुर्किये ने पाकिस्तान को दिया ड्रोन्स का समर्थन

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान को ड्रोन्स और उनके ऑपरेटर्स मुहैया कराए थे। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन पहले से ही पाकिस्तान का समर्थन करते रहे हैं और कश्मीर के मुद्दे पर भी वह भारत के खिलाफ बयान दे चुके हैं।

भारत में 2008 से सक्रिय है सेलेबी-

सेलेबी एविएशन ने भारत में अपने संचालन की शुरुआत 2008 में मुंबई एयरपोर्ट से की थी। तब से यह लगातार अपना विस्तार करते हुए आज देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ निभा रही है। यह कंपनी भारत में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया और सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया के तहत काम करती है और इसके कुल करीब 7800 कर्मचारी हैं।

सेलेबी एविएशन के खिलाफ विरोध शुरू-

पाकिस्तान के साथ तुर्की की दोस्ती और भारत विरोधी रवैये को देखते हुए अब देश में सेलेबी एविएशन के खिलाफ भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। लोगों का मानना है कि जिस देश ने भारत के खिलाफ खुलकर रुख अपनाया है, उसकी कंपनी को देश के इतने संवेदनशील क्षेत्रों में काम करने देना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मुद्दा हो सकता है।