दादा साहेब फाल्के पर बनने जा रही फिल्म, आमिर खान निभाएंगे लीड रोल

May 15, 2025 - 14:34
 10
दादा साहेब फाल्के पर बनने जा रही फिल्म, आमिर खान निभाएंगे लीड रोल
A film is going to be made on Dada Saheb Phalke, Aamir Khan will play the lead role

फिर दिखेगी आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी

इंडियन सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के के जीवन पर अब एक फिल्म बनने जा रही है। दादा साहेब फाल्के ने ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखी और उनके नाम पर देश का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ का नाम रखा गया। अब उनकी प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।

चार साल से चल रहा स्क्रिप्ट पर काम-

इस खास फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे है। बता दे कि फिल्म की मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत आमिर खान नजर आ सकते है। ‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली यह जोड़ी अब दादा साहेब फाल्के के जीवन को दर्शाने जा रही है। उनके साथ इस प्रोजेक्ट में लेखक अभिजात जोशी, हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज भी चार साल से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

अक्टूबर से शुरू होगी शूटिंग

यह फिल्म दादा साहेब फाल्के के संघर्ष, समर्पण और भारतीय सिनेमा की शुरुआत की कहानी को पेश करेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। आमिर खान अपनी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के रिलीज़ के तुरंत बाद इस प्रोजेक्ट की तैयारी में लग जाएंगे। फिल्म में उस दौर को दिखाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल पहले से ही शुरू हो चुका है।

दादा साहेब के पोते का सहयोग

इस फिल्म को दादा साहेब फाल्के के पोते, चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर का पूरा समर्थन मिला है। उन्होंने फिल्म की टीम के साथ दादा साहेब से जुड़ी कई अनसुनी कहानियां और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं। आमिर और हिरानी की जोड़ी के जुड़ने से यह प्रोजेक्ट पहले से ही दर्शकों की उत्सुकता का केंद्र बन गया है और इससे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।