बीसीसीआई का बड़ा फैसला- 17 मई से फिर से शुरू होगा आईपीएल 

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते कुछ समय पहले आईपीएल के बचे हुए मैचों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। ऐसे में बीसीसीआई ने एक बड़ी घोषणा की है।

May 15, 2025 - 14:15
 8
बीसीसीआई का बड़ा फैसला- 17 मई से फिर से शुरू होगा आईपीएल 
BCCI's big decision- IPL will start again from May 17
  • पंजाब Vs दिल्ली का मैच पूरी तरह रद्द,
  • पूरा मैच नए सिरे से 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते कुछ समय पहले आईपीएल के बचे हुए मैचों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। ऐसे में बीसीसीआई ने एक बड़ी घोषणा की है। आईपीएल का रुका हुआ सीज़न अब दोबारा शुरू होने जा रहा है। 17 मई से आईपीएल फिर से शुरू होगा। इसके ठीक पहले एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया गया है, जो लगातार चर्चा में बना हुआ है।

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मैच रद्द-

जिस दिन आईपीएल के मैचों पर रोक लगी थी, उस वक़्त धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच चल रहा था। पहली पारी के केवल 10 ओवर ही हुए थे कि मैच को रोकना पड़ा था । अब बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वह मुकाबला फिर से शुरू नहीं किया जाएगा, बल्कि पूरा मैच नए सिरे से 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। साथ ही धर्मशाला में खेले गए उस अधूरे मैच को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, यानी उस मैच के सभी आँकड़े हटा दिए गए हैं।

मैच के आँकड़े पूरी तरह से डिलीट

उस अधूरे मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंदों में 50 रन बनाए थे और प्रियांश आर्या ने 34 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी। दोनों के बीच 122 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी। लेकिन अब इन सभी आंकड़ों को आईपीएल की वेबसाइट से हटा दिया गया है। प्रभसिमरन के रन अब फिर से 437 पर लौट आए हैं और नटराजन की ली गई विकेट भी रिकॉर्ड से हटा दी गई है।

डेब्यू करने वाले खिलाड़ी फिर से अनकैप्ड-

इस मैच में माधव तिवारी ने अपना डेब्यू किया था, लेकिन चूंकि यह मैच अब रद्द कर दिया गया है, उन्हें फिर से अनकैप्ड माना जाएगा। यानी यदि वे अगला मैच खेलते हैं, तो उन्हें फिर से डेब्यू कैप दी जाएगी।

यह फैसला अपने आप में असामान्य और अप्रत्याशित जरूर है, लेकिन बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि धर्मशाला में हुआ मैच अब रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं रहेगा और जयपुर में 24 मई को दोनों टीमें एक नया मैच खेलेंगी।