रूस में क्रैश हुआ पैसंजर प्लेन, सभी 50 यात्रियो की मौत, राडार से अचानक हो गया था गायब
एक और प्लेन क्रैश की खबर सामने आ रही है, लेकिन इस बार यह क्रैश भारत में नहीं विदेश में हुआ है। रूस में 24 जुलाई 2025 को लापता हुए प्लेन का अब पता चल गया है।

एक और प्लेन क्रैश की खबर सामने आ रही है, लेकिन इस बार यह क्रैश भारत में नहीं विदेश में हुआ है। रूस में 24 जुलाई 2025 को लापता हुए प्लेन का अब पता चल गया है। जानकारी के अनुसार प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन में करीबन 50 लोग शामिल थे। प्लेन हादसे का एक वीडियो में सामने आया है जिसमें हादसे का भयावह मंजर दिखाई दे रहा है।
रूस के सरकारी टेलीविजन न्यूज चैनल आरटी द्वारा शेयर की गई 8 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में साइबेरिया स्थित अंगारा नाम की एयरलाइन द्वारा संचालित इस विमान के क्रैश होने के बाद का मंजर दिख रहा है। अंगारा एयरलाइंस की फ्लाइट चीन की सीमा से लगे अमूर इलाके के टिंडा शहर की ओर जा रही थी लेकिन बीच रास्ते में ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उसका संपर्क टूट गया।
दो बार की लैंडिंग की कोशिश
रूसी न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के An-24 पैसेंजर प्लेन ने टिंडा हवाई अड्डे पर लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन उसकी पहली कोशिश नाकाम रही। वहीं दूसरी बार प्रयास की कोशिश में आसमान में चक्कर लगा रहा था और बाद में प्लेन अचानक से लापता हो गया।
रीजनल गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे।
Russian An-24 plane with 49 aboard crashes in Amur region
Wreckage of crashed AN-24 plane found 15 km from Tynda, Russia. All passengers are feared dead from the crash. pic.twitter.com/WNtYRKNm2a — China Perspective (@China_Fact) July 24, 2025
पायलट की गलती के चलते हुआ क्रैश ?
इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट साझा की जिसके अनुसार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पायलट की गलती की वजह से प्लेन क्रैश हुआ है। वह लैंडिंग के दूसरे प्रयास के दौरान खराब मौसम की वजह से स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं देख पाया और इसी वजह से हादसा हो गया।
विमान लगभग 50 साल पुराना
साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइंस के इस विमान की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। इसके टेल नंबर से यह जानकारी सामने आई है कि इसका निर्माण साल 1976 में हुआ था।
जब रेस्क्यू टीम हेलीकॉप्टर की मदद से विमान की तलाश कर रही थी, तभी उन्होंने देखा कि विमान का अगला हिस्सा जमीन पर जल रहा है। यह दृश्य देखते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी अहम जानकारी
टिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, पायलट दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। हालांकि, उसकी किसी गलती को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है। अंगारा एयरलाइंस का यह विमान अचानक रडार से गायब हो गया था।
यह भी पढ़ें:- राजस्थान के चूरू में भारतीय फाइटर जेट क्रैश, दो की मौत