क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को पकड़ा

भोपाल में क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स रखने और सप्लाई करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उनके तार बीजेपी नेता से जुड़े हुए हैं।

Jul 24, 2025 - 15:08
Jul 24, 2025 - 15:14
 19
क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को पकड़ा
Crime Branch arrested two accused with MD drugs

भोपाल में क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स रखने और सप्लाई करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उनके तार बीजेपी नेता से जुड़े हुए हैं। इनमें शाहवर उर्फ मछली और दूसरा उसका भतीजा यासीन शामिल हैं। यासीन बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति के सदस्य शफीक अहमद का बेटा है, जबकि शाहवर उन्हीं का भाई है। जांच में यासीन की कुछ तस्वीरें बड़े नेताओं के साथ में भी है। जो उनकी पहुंच को दर्शाती हैं। इतना ही नहीं इन आरोपियों के मोबाइल पर लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों को गैमन मॉल के पास से गिरफ्तार किया है। ड्रग्स के अलावा एक देसी पिस्टल भी बरामद की गई है। 

आपत्तिजनक वीडियो और हिंसा के सबूत

पुलिस जांच में यासीन के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इनमें कुछ वीडियो में वह युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा है, तो कुछ में युवकों को निर्वस्त्र कर पीटते हुए। इस पूरे मामले में बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के भी आरोप लगे हैं।

पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और ड्रग नेटवर्क से जुड़े तार

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और इनका संबंध एक बड़े ड्रग नेटवर्क से है, जिसकी जड़ें मुंबई तक फैली हैं। पहले पकड़े गए दो आरोपियों ने इन्हीं से ड्रग्स लेने की बात कबूल की थी।

गिरफ्तारी के वक्त की घटनाएँ

गिरफ्तारी के समय यासीन ने भागने की कोशिश में अपनी स्कॉर्पियो से दो गाड़ियों को टक्कर मार दी और पुलिस से बदसलूकी भी की। उसकी गाड़ी पर विधानसभा का पास और प्रेस का स्टिकर भी मिला, जिसका वह दुरुपयोग करता था।

कानूनी कार्रवाई और पुलिस की अपील

पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट ने उन्हें 26 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर अन्य संभावित पीड़ितों से सामने आकर शिकायत दर्ज करने की अपील की है, और भरोसा दिलाया है कि उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।